जानिए विश्व की आकर्षक 5 फ्रेंचाइजी लीग की प्राइज मनी, सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं यहां

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: जानिए आईपीएल के प्वाइंट टेबल में कौन-सी टीम कितनी बार रही है टॉप पर

बीसीसीआई ने 2008 में सबसे पहले T20 फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की थी और आज दुनियाभर के तमाम देशों में T20 फ्रेंचाइजी लीग खेली जाती है। पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलियाई, वेस्टइंडीज, कनाडा, नेपाल में खेली जाती है। मगर आज भी IPL का जलवा बरकरार है।

मगर क्या आप जानते हैं कि किस T20 फ्रेंचाइजी लीग के विनर को कितनी राशि मिलती है? यदि नहीं, तो आइए इस आर्टिकल में बताते हैं कि किस फ्रेंचाइजी लीग की विजेता टीम को सर्वाधिक राशि मिलती है और उनके रनरअप को कितने पैसे मिलते हैं।

     T20 फ्रेंचाइजी लीग में मिलते हैं सबसे अधिक प्राइज मनी

5- टी-20 ब्लास्ट

T20

इंग्लैंड की घरेलू T20 लीग का नाम 'द ब्लास्ट' है, जिसे शुरू में टी-20 कप के नाम से जाना जाता था जब इसे 2003 में शुरू किया गया था। हां, आईपीएल से पहले इंग्लैंड में पहली आधिकारिक टी20 लीग खेली गई थी। लेकिन आईपीएल के आने से पहले टी20 ब्लास्ट के नाम से मशहूर हो गए।

मौजूदा चैंपियन टीम नॉटिंघमशायर है, जिसने 2019 में खिताबी जीत दर्ज की थी। टी20 ब्लास्ट जीतने वाली नॉर्टिंघमशायर की टीम को 175,000 पाउंड या INR 1.80 करोड़ मिले।

4- बिग बैश लीग

BBL

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू T20 फ्रेंचाइजी लीग का नाम बिग बैश लीग है। बीबीएल में दुनियाभर के तमाम बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। पहला सीजन सिडनी सिक्सर्स ने जीता था और वह अब तक 3 बार खिताबी जीत दर्ज कर चुकी है। ये कहना गलत नहीं होगा की बीबीएल में सिक्सर्स को सभी सीजनों में पसंदीदा माना जाता है।

Moises Henriques की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स को हराकर अपनी नवीनतम खिताबी जीत दर्ज की। इस जीत के लिए सिडनी की टीमको 450,000 USD या 3.27 करोड़ की पुरस्कार राशि मिली। इसलिए बीबीएल इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

3- पाकिस्तान सुपर लीग

t20

पाकिस्तान की घरेलू T20 लीग का नाम पाकिस्तान सुपर लीग की है, जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। अब तक इसके 5 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने दो बार खिताबी जीत दर्ज की है। पिछली बार बाबर आजम ने कराची किंग्स को खिताब जिताया था।

इसके बाद इस साल पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान-सुल्तान ने ट्रॉफी जीती है। विजेता टीम को यूएई में मिली इस जीत के लिए बोर्ड द्वारा 505,000 USD यानि 3.67 करोड़ रूपये की प्राइज मनी दी गई है। इसलिए पीएसएल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है।

2- बांग्लादेश प्रीमियर लीग

t20

बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत 2012 में हुई है और अब तक 7 बार इसका आयोजन हो चुका है। हालांकि पिछले साल कोरोना वायरस के चलते लीग का आय़ोजन नहीं हो सका। 2019-20 में जब पिछली बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ था, तो आंद्रे रसेल की कप्तानी वाली टीम राजशाही रॉयल्स ने खिताबी जीत दर्ज की थी।

तो अब बात आती है कि बीपीएल में जीतने वाली टीम को कितनी रकम मिलती है? पिछली बार खुलना टाइगर्स को हराकर राजशाही रॉयल्स ने ट्रॉफी जीती थी। जिसमें जीतने वाली टीम को 850,000 USD या INR 6.19 करोड़ रुपये मिले थे।

1- इंडियन प्रीमियर लीग

T20

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL की शुरुआत 2008 से हुई। वैसे तो ये बात किसी से छिपी नहीं है कि फ्रेंचाइली लीग में पहले तो खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलती है और फिर विनिंग टीमों को भी अच्छी-खासी रकम मिलती है।

अब यदि आईपीएल 2020 की विनिंग प्राइज को देखें, तो तीसरे व चौथे स्थान पर रही सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्रत्येक को 8.75 करोड़ रुपये दिए।

इसके अलावा ट्रॉफी जीतने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ की बड़ी रकम दी। वहीं रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले दिए गए। ध्यान देने वाली बात है कि ये रकम आईपीएल विजेताओं को तब मिली है, जबकि बीसीसीआई व फ्रैंचाइजी मालिकों को कोरोना वायरस के चलते नुकसान भी उठाना पड़ा।

आईपीएल टीम इंडिया मुंबई इंडियंस बांग्लादेश प्रीमियर लीग