टेस्ट फॉर्मेट से शुरु हुआ क्रिकेट का सफ़र T20 फॉर्मेट तक पहुंच चुका है। जिसे फटाफट फॉर्मेट के नाम से भी जाना जाता है। इस फॉर्मेट में एक तरफ बल्लेबाज तेजी से रन बनाता हुआ नजर आता है, तो वहीं गेंदबाज भी हर गेंद पर आक्रामक रवैया अपनाता है। इतना ही नहीं घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के अलावा खिलाड़ी आईपीएल सहित दुनिया भर की कई टी20 फ्रेंचाइजी लीग खेलते हैं।
2003 से शुरु हुए इस फॉर्मेट ने क्रिकेट फैंस व खिलाड़ियों के बीच काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है। अब यदि आप विश्व क्रिकेट में देखें, तो इस फॉर्मेट के कई धुरंधर खिलाड़ी आपको मिल जाएंगे। तो आइए आज इस आर्टिकल में टी20 क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ियों की एक प्लेइंग इलेवन टीम तैयार करते हैं। जिसमें ओपनर्स, मजबूत मध्य क्रम, पेस अटैक और स्पिन अटैक को मजबूती देने वाले खिलाड़ी मौजूद हों।
T20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों से बनी प्लेइंग इलेवन
1- रोहित शर्मा
वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट में अगर किसी बल्लेबाज को विस्फोटक के साथ ही सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है तो वो हैं भारतीय सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा। उनसे अच्छी तरह से पारी की शुरुआत और कोई नहीं कर सकता है। आईपीएल के पांच बार के चैम्पियन कप्तान के साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 बार सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं रोहित।
टीम के लिए हर समय बड़ी और साधी पारियां खेलने वाले शर्मा जी के नाम एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर (264 रन) भी है। हाल में ही चल रही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए टीम के लिए 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। सिर्फ भारतीय ही नहीं पूरी विश्व क्रिकेट टीम को भी वर्तमान अमे में उनसे अच्छा और भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज नहीं मिल सकता है।
2- डेविड वॉर्नर
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सौंपी जानी चाहिए। वॉर्नर मौजूदा वक्त में टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लबाजों में से एक हैं। 2007 से लेकर 2021 के बीच खेले गए टी20 मैचों में वॉर्नर ने 140.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 10017 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 82 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
डेविड वॉर्नर उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन वॉर्नर की बल्लेबाजी शैली को टी20 फॉर्मेट काफी सूट करता है। डेविड वॉर्नर विश्व टी20 टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए परफैक्ट विकल्प हैं। टी20 आई में 81 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 139.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 2265 रन बनाए हैं और 1 शतक व 18 अर्धशतकीय पारियां मौजूद हैं।
3- विराट कोहली
रन मशीन के नाम से विश्व क्रिकेट में मशहूर विराट कोहली को विश्व T20 टीम में नंबर-3 बल्लेबाजी क्रम पर रखा जाना चाहिए। कोहली ने पिछले एक दशक में क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाया है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और निरंतरता के लिए उन्हें खासकर जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विराट एक्रॉस द फॉर्मेट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
कोहली टी20 फॉर्मेट के मंझे हुए बल्लेबाज हैं। इसीलिए उन्हें इस प्लेइंग इलेवन में नंबर-3 पर रखा गया है। कोहली ने 2007 से अब तक खेले गए 311 मैचों में 133.95 स्ट्राइक रेट की विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 9929 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट टी20 आई क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से अब तक विराट ने 90 मैचों में 139.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 3159 रन बनाए हैं। विराट इस टीम में नंबर-3 के परफेक्ट बल्लेबाज हैं।
4- सुरेश रैना
T20 फॉर्मेट में नंबर-4 बल्लेबाज के तौर पर सुरेश रैना टीम के लिए परफेक्ट खिलाड़ी होंंगे। असल में रैना एक शानदार टी20 बल्लेबाज होने के साथ-साथ अपने कप्तान को एक स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह चुके सुरेश रैना उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में बड़ा नाम कमाया है।
सुरेश रैना ने 2006 से 2019 तक टी20 फॉर्मेट में खेले 331 मैचों में 137.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 8617 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 53 अर्धशतक निकले हैं। इसी के साथ रैना ने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 78 टी20 आई मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 134.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 1605 रन बनाए। इस दौरान बल्लेबाज 1 शतक व 5 अर्धशतक बनाया है।
5- एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं। अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखने वाले डिविलियर्स को विश्व टी20 टीम में नंबर-5 पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने 2004 से लेकर 2021 तक खेले गए 332 मैचों में 150.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 9318 रन बनाए।
इन T20 मैचों के दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 69 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय व घरेलू क्रिकट से संन्यास ले लिया। मगर वह अभी भी फ्रेंचाइजी लीगों में खेलते और जलवे बिखेरते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो डिविलियर्स ने 78 टी20 आई मैचों में 135.16 की स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज के बल्ले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी शतक हीं निकला लेकिन उन्होंने 10 अर्धशतकीय पारियां खेली।
6- शेन वाटसन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉट्सन ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। लेकन, वॉटसन भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो अभी फ्रेंचाइजी लीग खेलते हैं और टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में 2004 से लेकर अब तक 343 मैचों में 138.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 8821 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले ने 6 शतक और 53 अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
वॉटसन एक अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ अपनी टीम के कप्तान को मध्यम गति की तेज गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं, जिससे उनकी मौजूदगी में टीम को काफी फायदा होता है। वॉटसन को टीम में बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल करते हैं। अब यदि आप वॉटसन के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 58 मैचों में 145.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 1462 रन बनाने के साथ 48 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
7- कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के बिना विश्व T20 क्रिकेट की टीम पूरी नहीं होगी। जी हां, पोलार्ड का विस्फोटक अंदाज सिर्फ टी20 फॉर्मेट को ही सूट करता है। क्रिस गेल के बाद टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज पोलार्ड ही हैं। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पोलार्ड ने 2006 से लेकर अब तक 152.91 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 10797 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक व 53 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
इन मैचों में उन्होंने 24.42 की औसत के साथ 296 विकेट भी हासिल किए हैं। बल्लेबाज के आंकड़े बेहद आकर्षक हैं और उनकी मौजूदगी में टीम को एक बेहतरीन फिनिशर के साथ-साथ तेज गेंदबाजी विकल्प भी मिलता है। टी20 आई क्रिकेट में पोलार्ड ने 79 मैचों में 1277 रन बनाने के साथ ही 37 विकेट भी झटके हैं। विश्व टी20 टीम मं पोलार्ड की मौजूदगी टीम को बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी इकाई को भी मजबूत बनाएगी।
8- ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का भी T20 फॉर्मेट की टीम के प्लेइंग इलेवन टीम में शामिल होने पर संदेह नहीं किया जा सकता। यह खिलाड़ी विश्व टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाला तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी है। ड्वेन ब्रावो ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने संन्यास से वापसी करते हुए टी20 आई टीम के लिए खुद को उपलब्ध करार दिया है
संन्यास के बाद भी इस खिलाड़ी ने जमकर फ्रेंचाइजी लीगों में खेला है। ब्रावो ने 2006 से लेकर अब तक कुल 478 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 24.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 518 विकेट झटके हैं और 126.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 6357 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 20 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।
9- इमरान ताहिर
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर इमरान ताहिर को T20 क्रिकेट की टीम में स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, इस गेंदबाज ने 2006 से लेकर अब तक टी20 क्रिकेट में 19.87 के औसत के साथ 388 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 बार 4 विकेट व 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। ताहिर विश्व टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर-4 पर काबिज हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ताहिर ने 38 टी20 आई मैचों में 6.73 की इकोनॉमी के साथ 63 विकेट हासिल किए। ताहिर अभी भी साउथ अफ्रीका टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध हैं क्योंकि इस फॉर्मेट से अभी उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। बताते चलें, ताहिर तमाम फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते नजर आते हैं। आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।
10-सुनील नरेन
विश्व क्रिकेट में T20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने गेंदबाजों की लिस्ट में सुनील नरेन का नाम नंबर-3 पर आता है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिनर नरेन ने 2011 से लेकर अब तक इस फॉर्मेट में विपक्षी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है। इस दौरान उन्होंने अपने 355 मैचों में 6.07 की इकोनॉमी के साथ 393 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसमें नरेन ने 11 बार 4 विकेट व 1 बार 5 विकेट हासिल करने का कारनामा किया है।
विंडीज स्पिनर के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 51 मैचों में 52 विकेट अपने नाम किए हैं। मगर नरेन की मौजूदगी में टीम को ना केवल एक बेहतरीन स्पिनर मिलता है बल्कि नरेन जरुरत पड़ने पर ओपनिंग करने की भी काबीलियत रखते हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने ओपनिंग कर सभी को चौंका दिया है।
11- लसिथ मलिंगा
श्रीलंका क्रिकेट टीम के T20 आई टीम के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा वैसे तो सभी फॉर्मेट में अपनी सटीक यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के लिए मशहूर हैं, लेकिन मलिंगा ने टी20 फॉर्मेट में अपने नाम का लोहा मनवाया। तेज गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
2004 से लेकर अब तक मलिंगा ने 295 मैचों में 7.07 की इकोनॉमी के साथ 390 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 बार 4 विकेट व 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा लसिथ मलिंगा ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेले गए 84 टी20 आई मैचों में 7.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 107 विकेट अपने नाम किए हैं। बताते चलें कि मलिंगा ने टेस्ट व वनडे से संन्यास ले लिया है। मौजूदा वक्त में वह सिर्फ टी20 आई क्रिकेट खेलते हैं।