टी20 विश्व कप के मैचों को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- ओमान में होंगे कुछ मैच

author-image
Sonam Gupta
New Update
saurav

लंबे वक्त से चर्चा चल रही थी कि भारत के बजाए T20 विश्व कप का आयोजन यूएई में किया जा सकता है। सोमवार को बीसीसीआई द्वारा इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है कि T20 विश्व कप बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई में खेला जाएगा। हालांकि शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं हुआ है और आईसीसी शेड्यूल जारी करेगा। मगर इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे।

Oman में होंगे T20 विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले

T20

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है कि T20 विश्व कप का आयोजन यूएई में होगा। मगर इस बीच सौरव गांगुली का बयान सामने आया है कि क्वालिफायर मैच ओमान में खेले जाएंगे, जिसमें 8 टीमें श्रीलंका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनिया, ओमान, बांग्लादेश, नामिबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स हिस्सा लेंगी। Sportstar से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा,

"तारीखों लेकर भी चर्चा जारी है। लेकिन यह तय हो गया है कि वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के मुकाबले ओमान में जबकि मुख्य ग्रुप के मुकाबले यूएई में होंगे।"

8 टीमें क्वालिफायर में भिडेंगी

T20

T20 विश्व कप के मुख्य ग्रुप मैच ही यूएई में खेले जाएंगे। इसके अलावा ओमान क्वालिफायर मैचों को होस्ट करेगा। इसमें 8 टीमें श्रीलंका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनिया, ओमाल, बांग्लादेश, नामिबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स हिस्सा लेंगी। इनमें से सिर्फ 2 टीमें ही मुख्य ग्रुप में पहुंचेंगी।

ओमान में होने वाले क्वालिफायर मुकाबलों में 4-4 टीमें हिस्सा लेंगी। कुल 12 मैच खेले जाएंगे और दोनों ही ग्रुप में जो टीमें टॉप पर होंगी, वह टॉप-12 में जगह बनाएंगी। इसके अलावा फिर टॉप-12 में 30 मैच होंगे और सेमीफाइनल, फाइनल होगा। बताते चलें, यूएई को 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों की मेजबानी करनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक T20 विश्व कप का आगाज 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

सौरव गांगुली टीम इंडिया टी20 विश्व कप