bcci

टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जाने वाला था। लेकिन काफी वक्त से रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि भारत के बजाए टूर्नामेंट को UAE में आयोजित किया जा सकता है। मगर अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि टी20 विश्व कप को भारत के बजाए यूएई में आयोजित किया जाएगा। हालांकि अभी टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और इसका फैसला आईसीसी लेगी।

यूएई में होगा T20 विश्व कप का आयोजन

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर कुछ कम होता दिख रहा है। लेकिन स्थिति में अभी भी सुधार नहीं हुआ है और वैक्सिनेशन की प्रोसेस अभी जारी है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि T20 विश्व कप का आयोजन भारत के बजाए UAE में होगा। हालांकि जय शाह द्वारा इसके पीछे का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के चलते हो सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक,

 “हमने आईसीसी को आज आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप को यूएई में शिफ्ट किए जाने के बारे में जानकारी दे दी है। टूर्नामेंट की तारीख पर फैसला आईसीसी करेगा।”

17 अक्टूबर से हो सकती है टूर्नामेंट की शुरुआत

UAE

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात का ऐलान तो कर दिया है कि मेगा इवेंट का आयोजन UAE में होना है। मगर अभी तारीखों का ऐलान आधिकारिक रूप से नहीं किया गया है। लेकिन ईएसपीएन की रिपोर्ट्स के अनुसार 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा और फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के मुकाबले UAE के अलावा ओमान में भी हो सकते हैं। आईपीएल के मुकाबले होने के कारण यूएई में आयोजन को लेकर अधिक दबाव ना पड़े। इस कारण शुरुआती राउंड के मुकाबले ओमान में हो सकते हैं। यूएई की बात करें तो दुबई, शारजाह और अबुधाबी में मुकाबले होने हैं। पिछली बार भारत ने 2016 में टी20 विश्व कप को होस्ट किया था। बताते चलें, टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन 19 सितंबर से UAE में किया जाएगा और फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।