T20 फॉर्मेट के आने से क्रिकेट की रफ्तार काफी तेज हो गई है। पहले जहां बल्लेबाज शॉट खेलने के लिए खराब गेंद का इंतजार करते थे, तो अब वहीं बल्लेबाज हर गेंद को ही बाउंड्री पार पहुंचाने की ताक में रहता है। तो वहीं गेंदबाजों का भी कुछ ऐसा ही हाल है, वह कम से कम इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी कर, बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं देना चाहते हैं।
अब इस तेज होते खेल में मानो छक्के लगाने की होड़ मची हुई है। जाहिर है, जो ज्यादा छक्के लगाएगा, उसका स्ट्राइक रेट बढ़ेगा और यही तो इस फॉर्मेट की डिमांड है। अब यदि बात करें, तो 2018 के बाद से बल्लेबाजों द्वारा छक्के लगाने की, तो इस लिस्ट में T20 फॉर्मेट के दिग्गजों का बोलबाला है। आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने 2018 से अब तक सर्वाधिक छक्के लगाए हैं।
इन 5 बल्लेबाजों ने 2018 से लगाए सर्वाधिक छक्के
1- मार्टिन गप्टिल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का आता है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में गप्टिल कीवी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी माने जाते हैं और T20 क्रिकेट में इनकी बल्लेबाजी की जितनी तारीफ की जाए कम ही होगी।
साल 2018 से अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में मार्टिन गप्टिल सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2018 से अभी तक कुल 68 छक्के लगा चुके हैं।
ओवरऑल T20I की बात करें, तो उनके बल्ले से 102 मुकाबलों में 147 छक्के देखने को मिले हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मार्टिन गप्टिल के कन्धों पर कीवी टीम की सफलता बहुत हद तक निर्भर करेगी।
2- रोहित शर्मा
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर टीम इंडिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। दुनियाभर में रोहित को हिटमैन के नाम से जाना जाता है और यह बात सभी जानते हैं कि मौजूदा समय में रोहित शर्मा सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं।
साल 2018 से इन्होने भी न सिर्फ अकेले अपने दम पर भारत को कई मुकाबले जीताए बल्कि T20 आई में बीते तीन सालों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी रहे। जी हां, 2018 से अभी तक हिटमैन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में कुल 66 छक्के जमा चुके हैं। ओवरऑल टी20 आई में भी रोहित के नाम पर 133 छक्के दर्ज है और वह इस लिस्ट में भी दूसरे स्थान पर आते हैं।
रोहित बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं और T20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत की नींव रखने की जिम्मेदारी इनके कन्धों पर रहेगी।
3- कॉलिन मुनरो
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो का आता है। मुनरो उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक है, जिन्होंने बीते तीन से चार सालों में अपने बल्ले से लगातार धूम मचाई है।
कीवी टीम के लिए वह क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे बड़े और सफल बल्लेबाज बनकार उभरे हैं। साल 2018 से अगर उनके रिकॉर्ड की बात करें तो वह सबसे अधिक T20 छक्के लगाने के मामले में तीसरे पायदान पर आते हैं और अभी 55 छक्के लगा चुके हैं।
हालांकि, अब शायद ही मुनरो न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलते नजर आए क्योंकि अब वह दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग में खेलने के बारे में विचार कर रहे हैं।
4- आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर कप्तान आरोन फिंच का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फिंच भी विश्व क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अच्छे से अच्छे गेंदबाज के भी उनके सामने गेंदबाजी करने में पसीने छूट जाते हैं। 2018 से ऑस्ट्रेलिया टी20 कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में कुल 56 छक्के जमाए हैं।
फिंच द्वारा लगाए यह छक्के साफ़ दर्शाते हैं कि, उनका दबदबा खासा देखने को मिलता हैं। इस फॉर्मेट में ओवरऑल उनके द्वारा लगाए छक्कों की बात करें तो वह 71 मैचों में कुल 104 छक्के जमा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक टी20 विश्व कप नहीं जीता हैं और अगर इस बार टीम को यह इतिहास रचना है तो फिंच को अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखनी होगी।
5- विराट कोहली
T20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में नंबर-5 पर आते हैं। किंग कोहली का खेल वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में आक्रामक रहता है। कोहली 2018 के बाद से सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं और वह मौजूदा समय के विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।
पहले विराट ज्यादा आक्रामक नहीं खेला करते थे और डाउन द ग्राउंड शॉट खेलना पसंद करते थे, लेकिन अब उन्होंने अपने खेल की शैली में बदलाव किए हैं और बाउंड्री लगाते नजर आते हैं।
कोहली ने 2018 से अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 छक्के लगाए हैं। वहीं अब तक कोहली T20I क्रिकेट में 52.65 के औसत से 3159 रन बनाए हैं, जिसमें 90 छक्के लगाए हैं।