3 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का T20 क्रिकेट में 175* रनों का रिकॉर्ड

author-image
Amit Choudhary
New Update
3 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का T20 क्रिकेट में 175* रनों का रिकॉर्ड

क्रिस गेल T20 Cricket के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। उनके पास T20 Cricket में कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनके नाम T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, छक्के, शतक और ना जाने कितने अंगणित रिकॉर्ड होंगे। उनका T20 में एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ना करीब ना के बराबर है । वो रिकॉर्ड है उनका T20 के एक पारी में सर्वाधिक स्कोर को।

आपको बता दूँ क्रिस गेल ने साल 2013 में आईपीएल के दौरान पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ़ खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए 175 रनों की विशाल पारी खेली थी । उन्होंने इस मैच में 265.15 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया था और उन्होंने इस मैच में 13 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

इस रिकॉर्ड को तोड़ना आने वाले समय में किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होना वाला है लेकिन अभी भी कुछ बल्लेबाज है जो काफी आक्रामक शैली की बल्लेबाजी करते है और वो अगर चाहे तो किसी दिन इस रिकॉर्ड के आसपास पहुँच सकते हैं। तो आज हम वैसे ही 3 बल्लेबाजों पर नज़र डालेंगे जो क्रिस गेल के 175 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

3 बल्लेबाज जो T20 Cricket में क्रिस गेल के 175* रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं:

1. डेविड वॉर्नर ;

publive-image

इस सूची में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम हैं। आक्रामक सलामी बल्लेबाज काफी विस्पोटक बल्लेबाज है और वह अपने दिन पर किसी भी रिकॉर्ड को तोड़ना का दम रखते हैं। वह अब काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी कर रहे है और उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छा काम किया हैं।

डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड आईपीएल में भी काफी शानदार है । वह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में टॉप 3 रैंक में आते हैं। उनका आईपीएल और T20 Cricket का स्ट्राइक रेट करीब 140 का हैं। वह एक स्वाभाविक सिक्स-हिटर है और वह टी 20 में वास्तव में बड़ा स्कोर बना सकता है। अगर अभी तक की बात करें तो उनका सर्वाधिक स्कोर T20 Cricket में 126 का रहा है मगर वह चाहे तो किसी दिन क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ना का दम रखते हैं।

2. जॉनी बेयरस्टो :

publive-image

इस सूची में अगला नाम सनराइजर्स हैदराबाद टीम में डेविड वॉर्नर के सलामी साथी जॉनी बेयरस्टो का हैं। आज जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड एवं विश्व के सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। जॉनी बेयरस्टो आज के समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बॉल हिटर में से एक हैं। यूँ तो जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए T20 में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने आता है पर वो T20 लीग में सलामी बल्लेबाजी करते हुए नज़र आते हैं।

जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दिखाया है कि वह काफी बड़े स्कोर को हासिल करने में सक्षम हैं । वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले ही एक तेज शतक बना चुके हैं। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा है और अगर वह क्रिस गेल के 175 के स्कोर को पार कर पाते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

3. रोहित शर्मा

publive-image

इस सूची में अगला नाम भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का हैं। रोहित शर्मा आज दुनिया में सबसे अच्छा सीमित ओवरों के खिलाड़ियों में से एक है। रोहित शर्मा के नाम वनडे मैच के एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड हैं। उन्होंन श्रीलंका के खिलाफ़ अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में 264 रन का विशाल स्कोर बनाया था। रोहित शर्मा मौजूदा क्रिकेटरों में क्रिकेट की गेंद के सर्वश्रेष्ठ टाइमर में से एक है।

रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट में भी काफी आक्रमक बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड हैं। रोहित शर्मा के नाम T20I Cricket में 4 शतक हैं। वह अपने दिन पर किसी भी टॉप गेंदबाज की धुलाई कर सकते हैं इसलिए T20 Cricket में क्रिस गेल के 175 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकने वालों में सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार रोहित शर्मा ही लगते हैं।

रोहित शर्मा क्रिस गेल डेविड वॉर्नर जॉनी बेयरस्टो