भारत के लिए बुरी खबर इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हो सकता है ये अहम खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
T Natarajan

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली T20I सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) के T20I सीरीज से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि अब तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

T Natarajan हो सकते हैं T20I सीरीज से बाहर

T Natarajan

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज T Natarajan से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जो भारतीय खेमे के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू T20I सीरीज में सबसे ज्यादा (6) विकेट लेने वाले नटराजन को घुटने और कंधे पर चोट लगी है। जिसके चलते अब वह T20I सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। एएनआई से बात करते हुए सूत्र ने कहा,

''नटराजन को घुटने में चोट लगी है इसके अलावा उसका कंधा भी चोटिल है ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उसका खेलना तय नहीं है। हालांकि वह इससे उबरने की कोशिश में हैं।''

वरुण चक्रवर्ती भी हो सकते हैं सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली T20I सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह एक बार फिर टीम से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, बीसीसीआई के द्वारा जारी जरूरी फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर पाए हैं।

टीम इंडिया में शामिल होने के लिए जो मापदंड तय किए हैं उस फिटनेस टेस्ट को पास करना जरूरी है। बता दें, आईपीएल में 17 विकेट लेने वाले स्पिनर को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वरुण चक्रवर्ती को चुना गया था, लेकिन फिटनेस संबंधी कारणों से वह टीम से बाहर हो गए थे। साथ ही क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को शामिल किया जा सकता है, जो पहले से ही टीम में रिजर्व स्पिनर के रूप में शामिल हैं।

12 मार्च से होगी शुरुआत

T Natarajan

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। सीरीज के पांचों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस मैदान पर एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि इस T20I सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ही टीमों में गेंद व बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं।

टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड राहुल चाहर टी नटराजन