IPL 2024 में जसप्रीत बुमराह को मिला अपना जुड़वा भाई, 3 साल बाद कर सकता है टीम इंडिया में वापसी
By Alsaba Zaya
Published - 28 Apr 2024, 12:26 PM

Table of Contents
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इन दिनों आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से भाग ले रहे है. अब तक खेले गए मुकाबले में जस्सी ने कमाल का प्रदर्शन किया है और मुंबई के लिए डेथ ओवर में भी स्टीक गेंदबाज़ी कर रहे हैं. हालांकि अब आईपीएल 2024 में ठीक उन्ही की तरह एक गेंदबाज़ बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहा है.
ये खिलाड़ी 3 साल से भारतीय टीम से दूर है, लेकिन इस सीज़न आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी की वापसी टीम इंडिया में पक्की मानी जा रही है. इसके अलावा ऑरेंज कैप की रेस में भी इस खिलाड़ी ने अपना झंडा गाड़ा है.
Jasprit Bumrah जैसी घातक गेंदबाज़ी
- आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए मुकाबले में एसआरएच की ओर से हिस्सा ले रहे टी नटराजन (T Natrajan)ने खासा कमाल किया है. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में विरोधी बल्लेबाज़ को खूब परेशान किया है.
- एसआरएच इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन कर रही है तो इसका श्रेय कहीं कहीं नटाराजन को भी जाता है. वे किफायती गेंदबाज़ी कर डेथ ओवर में विकेट भी चटका रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि वे टीम इंडिया में तीन साल बाद वापसी कर सकते हैं.
आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में टी नटराजन (T Natrajan)ने अब तक 6 मैच खेला है. उनकी ओर से धमाल की गेंदबाज़ी देखी गई. अब तक नटराजन 6 मैच में 12 विकेट झटक चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में पांचवे नंबर पर है.
- नटाराजन ने 8.70 की इकोनॉमी रेट औऱ 17.41 की शानदार औसत के साथ गेंदबाज़ी की है. इस सीज़न उन्होंने बुमराह के तरह ही स्टीक गेंदबाज़ी की है.
- बुमराह ने अब तक खेले गए 9 मैच में 14 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका औसत 17.07 और इकोनॉमी रेट 6.63 की रही है.
विश्व कप में एक साथ आ सकते हैं नज़र
- 28 मार्च साल 2021 को टी नटाराजन ने भारत के लिए आखिरी बार खेला था. तब से वे भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. हांलांकि आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऐसी पूरी उम्मीद है कि उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाए.
- टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगा. ऐसे में टी नटराजन और जसप्रीत बुमराह विश्व कप 2024 में एक साथ हिस्सा ले सकते हैं.