Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट मैदान से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था. इसके बाद से वह चोट के कारण मैदान पर नजर नहीं आए हैं, चोट के कारण वह आईपीएल में भी नजर नहीं आए .
अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते नजर नहीं आएंगे. इसी बीच भारत को एक ऐसा गेंदबाज मिल गया है, जो उनके करियर को चुनौती दे सकता है. खास बात यह है कि यह गेंदबाज भारत के लिए खेल चुका है. लेकिन उस वक्त ज्यादा मौके नहीं मिलने के कारण ये बाहर हो गया.
लेकिन आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर इस गेंदबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. ऐसे में यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में दोबारा एंट्री कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
Mohammed Shami की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन का प्रदर्शन शानदार रहा .
- मौजूदा सीजन में उनकी गेंदबाजी काफी धारदार दिखी. बता दें कि नटराजन ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया है.
- तमिलनाडु से आने वाले 30 साल के गेंदबाज नटराजन की पहचान एक बेहतरीन यॉर्कर गेंदबाज के तौर पर बनी.
- वह जसप्रीत बुमराह की तरह यॉर्कर फेंकते हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों और दिग्गजों की मानें तो नटराजन, बुमराह से बेहतर यॉर्कर गेंदबाज हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था.
- लेकिन उन्हे कुछ मैचों बाद नजरअंदाज कर दिया गया. हालाँकि, अब तमिलनाडु के खिलाड़ी ने आईपीएल के मौजूदा सीज़न में अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी को ध्यान चुराया है., जिसके बाद उनकी एंट्री दोबारा भारतीय टीम में हो सकती है.
- अगर नटराज टीम में आते हैं तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
टी नटराजन का हालिया प्रदर्शन अच्छा
- आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस वक्त 34 साल के हैं और इस उम्र के बाद अक्सर तेज गेंदबाजों की फॉर्म में गिरावट आने लगती है.
- उनमें से कुछ गेंदबाज जल्दी चोटिल भी होने लगते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को शामी का विकल्प ढूंढना होगा, जो एक अच्छे गेंदबाज हैं.
- ऐसे में टी नटराजन ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो अच्छा खेल के साथ आईपीएल जैसी बड़ी लीग में खेलने का अनुभव लाते है , जिसका फायदा भारतीय टीम उठा सकती है.
- मौजूदा सीजन में तमिल खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 19 बल्लेबाजों को आउट किया है.
- इस सीजन में उन्होंने 8.83 की इकॉनमी से रन दिए हैं, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से अच्छा है.
ऐसा रहा टी नटराजन का अंतरराष्ट्रीय करियर
- टी. नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
- नटराजन ने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट लिए हैं.
- इस गेंदबाज को आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें : “मैं अपना जी-जान लगा दूंगा…”, टीम इंडिया का कोच बनने को बेकरार है यह अंग्रेज दिग्गज, 12 साल पहले भारत को दिया था जख्म