रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई ऐसे फैसले लिए जिसने सभी को हैरान कर दिया है। ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने के बाद फ्रेंचाइजी ने उस खिलाड़ी को भी भाव नहीं दिया जिसने टीम को आईपीएल 2024 में प्लेऑफ तक पहुंचने में मदद की थी। इस बीच आरसीबी ने एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाया जो लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहा है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 में टीम के लिए काल बन सकता है।
RCB की गलती साबित हो सकता है ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने कई धाकड़ खिलाड़ियों पर दांव खेला है। टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, लियम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जोश हेजलवुड को खरीदने के लिए आरसीबी ने करोड़ों रुपए लूटा दिए। इस बीच फ्रेंचाइजी ने 33 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए 50 लाख की रकम खर्च कर दी। हालांकि, अब उनके फ्लॉप प्रदर्शन को देखने के बाद आरसीबी के इस फैसले को गलत बताया जा रहा है। लंबे समय से स्वप्निल सिंह खराब फ़ॉर्म से जूझते नजर आए हैं।
पिछली 10 पारियों ने खोल कर रख दी पोल
आईपीएल 2024 के बाद स्वप्निल सिंह लगातार घरेलू क्रिकेट में शिरकत कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान वह बल्लेबाजी में अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहे हैं। अगर उनके पिछले दस मुकाबलों के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 44 रन रहा है। 10 मैच के 14 पारियों में उन्होंने 269 रन बनाए। हालांकि, गेंदबाजी करते समय वह काफी फायदेमंद साबित हुए हैं। अपने पिछले दस मुकाबलों में स्वप्निल सिंह 21 विकेट झटकने में सफल रहे हैं।
IPL 2024 में रहा था ऐसा प्रदर्शन
स्वप्निल सिंह का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। सात मुकाबलों की पारी पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वह 37 रन ही बना पाए थे। जबकि गेंद से उन्होंने छह विकेट ली। इस प्रदर्शन के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। स्वप्निल सिंह के घरेलू करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 88 टी20 मैच में 975 रन बनाए और 73 विकेट झटकी। 63 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 1153 रन और 67 विकेट दर्ज है।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान तो CSK के नए उपकप्तान का नाम भी आया सामने, धोनी ने इस खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी?
यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन ना जाने कैसे नीता अंबानी ने ऑक्शन में 9 करोड़ से ज्यादा रूपये देकर खरीद लिया