सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म में क्रिकेट गुर सीखने वाला गेंदबाज है अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sushant Singh Rajput

आज यानि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को छोड़कर गए एक साल बीत चुका है। लेकिन आज भी वह अपने फैंस व परिवार की यादों में जीवंत हैं। आज से ठीक एक साल पहले ही Sushant Singh Rajput की मौत की खबर ने सभी को सन्न कर दिया था। सुशांत थे, तो एक्टर, लेकिन उनका क्रिकेट से पुराना रिश्ता था। उन्होंने एमएस धोनी की बायोपिक कर तो पहचान बनाई, इसके अलावा बड़े पर्दे पर एंट्री उन्होंने काई-पो-चे फिल्म से की थी, जिसमें उन्होंने क्रिकेटर व कोच की भूमिका निभाई थी।

Sushant Singh Rajput ने सिखाए थे दिग्विजय को गुर

Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा की गई फिल्में आज भी हमारे बीच हैं, जिसमें उनकी अदाकारी आज भी जीवित है। सुशांत ने 'पवित्र रिश्ता' नाम के टीवी सीरियल से छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया था। इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर चेतन भगत की किताब ‘थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ’ पर आधारित फिल्म ‘काई पो चे’ के साथ की थी।

इस फिल्म में Sushant Singh Rajput ने क्रिकेटर और कोच का किरदार निभाया था और इस फिल्‍म में ही उन्‍होंने अली का किरदार निभाने वाले दिग्विजय देशमुख को क्रिकेट के गुर सिखाए थे। अब वहीं दिग्विजय असल जिंदगी में मैदान पर कमाल दिखा रहे हैं। काई-पो-चे फिल्म 2013 में आई थी और दिग्विजय ने साल 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए घरेलू क्रिकेट में एंट्री की थी। इसके बाद वह एक-एक कर आगे बढ़े और आईपीएल 2020 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया और वह मुंबई का हिस्सा हैं।

क्रिकेट में कुछ बनने के बाद था मिलना

Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput के निधन के बाद उनके साथ काई-पो-चे में अली का किरदार निभाने वाले दिग्विजय देशमुख ने अपनी एक मैमोरी शेयर की थी। दिग्विजय ने बताया था कि उन्होंने सुशांत से वादा किया था कि जब वह क्रिकेट में कुछ हासिल कर लेंगे, तभी वह उनसे मिलेंगे। दिग्विजय ने कहा था,

‘‘मैंने कहा जब मैं क्रिकेट में कुछ करूंगा तभी आपसे में मिलूंगा। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में मुझे टीम से जोड़ा है और मैं मुंबई में ही हूं। मैंने सोचा था कि उनसे मिलूंगा लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा।’’

मुंबई इंडियंस सुशांत सिंह राजपूत