ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान, सूर्या बने कप्तान, तो आधे से ज्यादा वर्ल्ड कप 2023 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Suryakumar Yadav: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस श्रृंखला का आगाज 23 नवंबर से होगा. लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के ऐलान की खबर आ चुकी है. 19 नवंबर को कंगारू और भारतीय टीम का आमना-सामना वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में होगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगी.

अब कौन सी टीम बाजी मारेगी ये तो रविवार का रिजल्ट बताएगा. लेकिन भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भूमिका को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से हार्दिक बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह SKY को कप्तान बनाया गया है और क्या है स्क्वॉड, इसकी भी अपडेट आ चुकी है.

सूर्या बने कप्तान, तो इन युवाओं को मिला मौका

suryakumar yadav t20 Captain aganist Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी बीसीसीआई करेगा. लेकिन, इस श्रृंखला में भारतीय टीम की कप्तानी कौन संभालेगा इसे लेकर लंबे समय से चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि अब लगभग तस्वीर साफ होती नजर आ रही हैं. क्योंकि हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके हैं और ईएसपीएन क्रिकइंफो जैसे बड़ी वेबसाइट की ओर से ऐसी खबरें भी आ चुकी हैं कि वो टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे.

इसी बीच इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आ रही खबर की माने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी की भूमिका निभाएंगे. इससे पहले उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया के लिए कभी भी कप्तान का किरदार नहीं निभाया है. लेकिन अब जिस तरह की अपडेट आ रही हैं उसे देखते हुए ये फैंस के लिए भी हैरान करने वाली खबर हो सकती है.

इन नए-नवेले खिलाड़ियों को मौका देने की संभावना

Dhruv Jurel-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 श्रृंखला की कमान अगर सूर्यकमार यादव (Suryakumar Yadav) को दी जाती है तो इससे एक बात स्पष्ट है कि ज्यादातर युवाओं को मौका दिया जाएगा. यानी वर्ल्ड कप 2023 में चुने गए स्क्वॉड में शामिल आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. वहीं कंगारू टीम के खिलाफ जिन खिलाड़ियों को मौका देने की संभावना जताई जा रही है. उसमें प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे ऊपर है.

इसके अलावा ईशान किशन इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. उनके अलावा ध्रुव जुरेल को डेब्यू देने की भी खबरें सामने आ रही हैं. जबकि लंबे समय से टीम से बाहर चल कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. वहीं शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. ये दोनों ही प्लेयर वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा हैं. लेकिन अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिला है.

इन दिग्गजों को दिया जा सकता है आराम

Team-India-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को कार्यवाहक कप्तान के तौर पर मौका दिया जाता है. तो नियमित कैप्टन रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव जैसे दिग्गजों को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 में इन खिलाड़ियों ने लगातार खेला है. ऐसे में टीम इंडिया का मैनजमेंट बेंच स्ट्रेंथ को टी20 श्रृंखला में आजमा सकती है.

ऐसा रहा है सूर्या का टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर

suryakumar yadav t20 career

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के टी20 करियर की बात करें तो साल 2021 में पहली बार उन्हें विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने का सौभाग्य मिला था. इसके बाद उन्होंने इस प्रारूप में बल्ले से एक अमिट छाप छोड़ी. वनडे फॉर्मेट में भले ही वो बल्ले से फीक रहे. लेकिन, 20 ओवर के सीमित मुकाबलों में उन्होंने विरोधियों को जमकर रिमांड पर लिया. अब तक भारत के लिए उन्होंने कुल 53 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 46.02 की औसत से कुल 1841 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि वो 3 शतक और 15 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. ऐसे में अगर उन्हें कप्तानी दी जाती है तो इस भूमिका में उन्हें देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड होंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज बाहर, तो इस दिग्गज को मौका, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने इस खतरनाक प्लेइंग-XI के साथ उतरेंगे रोहित