मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में पुदुच्चेरी के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने इस शतक के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ज़बरदस्त फॉर्म हैं सूर्याकुमार यादव
जयपुर में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाबाज सूर्यकुमार यादव ने पुदुच्चेरी के दुसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव ने 58 गेंदों में 229 की स्ट्राइक रेट से 22 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 133 रन की पारी खेली है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में चुने जाने के बाद से सुर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म है। सूर्यकुमार ने इस दौरान 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, इसके साथ ही वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 52 गेंदों में शतक जड़ा था। इससे पहले 2010 में युसूफ पठान ने महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक जड़ा था।
मुंबई ने बनाया सर्वोच्च स्कोर
जयपुर में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई ने पुडुचेरी खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट पर 457 रन बनाए। यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ स्कोर है। पहली बार किसी टीम ने 450 से अधिक रन बनाए। कुछ दिनों पहले ही झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 9 विकेट पर 422 रन बनाए थे।
आपको बता दें कि इसी पारी में पृथ्वी शाह ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा है। शॉ ने इस मैच में नाबाद 227 रनों की पारी खेली जो विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड संजू सैमसन नाबाद 212 रन था।
सौरभ गांगुली कर चुके हैं सूर्यकुमार यादव की तारीफ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव का अच्छा समय जल्दी ही आएगा। सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दबदबे का एक अहम कारण रहे हैं। पिछले दो-तीन सालों में यादव ने चयनकर्ताओं को याद दिलाया है कि वह किस तरह के बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में चुने जाने के बाद से सुर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म है। ऐसे में उन्होंने दूसरा सबसे तेज शतक जड़ कर फिर सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है।