अभिषेक या वरुण नहीं, सूर्यकुमार यादव ने अपने इस जिगरी दोस्त को बता दिया जीत का असली हकदार, बोले - "उसकी वजह से..."

22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने अपना....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
suryakumar yadav

22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने अपना जलवा बिखेरते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ये दोनों विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुए। इसके बावजूद मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम की जीत का श्रेय न तो वरुण चक्रवर्ती को दिया और न ही अभिषेक शर्मा को।

सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय!

suryakumar yadav statement

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनरों को शामिल कर सबको चौंका दिया। ईडन गार्डन्स की अतिरिक्त उछाल वाली पिच पर तीन स्पिनरों को मौका देना उनका साहसिक निर्णय था, जो टीम की जीत का कारण बना। वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल के हाथ दो विकेट लगी। रवि बिश्नोई भले ही कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन वह टीम के लिए किफायती साबित हुए। वहीं, अब इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए सूर्यकुमार यादव कहा कि हार्दिक पंड्या की मौजूदगी के चलते वह ऐसा कर सके। 

"उनकी वजह से हम यह कर सके"

दरअसल, पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि हार्दिक पंड्या साउथ अफ़्रीका में भी हमारे लिए गेंदबाज़ी में अच्छा काम कर चुके थे, इसलिए हम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जा पाए। भारत को मिली जीत पर उन्होंने कहा, 

"टॉस जीतना हमारे लिए अच्छा रहा और फिर गेंदबाज़ों ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और अपनी योजना पर खरे उतर पाए। खिलाड़ी ऊर्जा से भरपूर दिखे और फिर बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन सोने पर सुहागा जैसा था। हार्दिक साउथ अफ़्रीका में भी हमारे लिए गेंदबाज़ी में अच्छा काम कर चुके थे, इसलिए हम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जा पाए। फ़ील्डिंग कोच ने भी यही चर्चा की थी हमें फ़ील्डर पर हाफ़ चांस को तब्दील करना है।"

अर्शदीप सिंह की तारीफ़ों के बांधे पुल 

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बात को आगे बढ़ाते हुए अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती के जमकर तारीफ की। इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में उन्होंने कहा कि, 

"वरुण चक्रवर्ती चीजों को बहुत सरल रखता है। उनके दिमाग में सबकुछ स्पष्ट है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसकी तैयारी सही है। यही बात उसे दूसरों से अलग बनाती है। (अर्शदीप के बारे में) अनुभव के साथ, वह बहुत कुछ सीख रहा है, अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहा है। वह जानता था कि वह आज नई गेंद से गेंदबाजी करने वाला एकमात्र गेंदबाज है और फिर हार्दिक था। उसने वह जिम्मेदारी ली और वह नियमित रूप से ऐसा कर रहा है। गौती भाई ने बहुत स्वतंत्रता दी है।"

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चयन नहीं होने से नाराज हैं सूर्यकुमार यादव, बोले- 'हैरानी होती है कि आखिर मैं....'

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4... बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास का तांडव, 274 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया कोहराम

hardik pandya Ind vs Eng varun chakravarthy Suryakumar Yadav