6,6,6,6,6,4,4,4... बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास का तांडव, 274 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया कोहराम

लिटन दास  (Liton Das) बांग्लादेश के ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने लंब समय तक अपने बल्ले से लोहा मनवाया है। उन्होंने टेस्ट में वनडे की तरह ही रन बनाए। इसका अंदाजा उनकी 274 रन की तूफानी पारी को देखकर लगाया जा सकता है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Bangladesh, Liton Das , Bangladesh cricket team

Liton Das: बांग्लादेश क्रिकेट टीम फिलहाल आराम कर रही है। लेकिन इसी बीच एक बांग्लादेशी बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सामने आया है। यह कोई है, लिटन दास। पड़ोसी देश के इस बल्लेबाज ने टेस्ट में वनडे जैसी बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह खिलाड़ी हिंदू समुदाय को मानता है और हिंदू त्योहार भी मनाता है। अब उनकी इस दोहरी शतकीय पारी के बारे में बताते है, जिसमे उन्होंने 274 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आइए जानते हैं...।

बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर Liton Das का कहर

बांग्लादेश में Liton Das के घर पर लगाई गई थी आग? अब खुद हिंदू खिलाड़ी ने बताया आंखो देखा हाल

दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट लीग एक फर्स्ट क्लास घरेलू टूर्नामेंट है। इस दौरान लीग का 2018 सीजन सेंट्रल जोन और ईस्टर्न जोन के बीच खेला गया। इस मैच में लिटन दास (Liton Das) का बेहद शानदार खेल देखने को मिला। उन्होंने टेस्ट में वनडे की तरह ही रन बनाए। इसका अंदाजा उनकी पारी को देखकर लगाया जा सकता है। पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ 274 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 35 चौके और गगनचुंबी छक्के निकले।

लिटन दास ने तूफानी पारी खेली

लिटन दास  (Liton Das) ने 93 के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली। उनके अलावा बांग्लादेश के अफीफ हुसैन ने भी 142 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 100 रन बनाए। तीनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद ईस्ट बांग्लादेश ने सेंट्रल के खिलाफ 711 रन बनाए। हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा। लेकिन लिटन ने दोहरा शतक जड़कर सबका दिल जीत लिया।

ऐसा है लिटन का अब तक का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

अगर लिटन दास  (Liton Das) के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 48 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 84 पारियों में 34 की औसत से 2788 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 4 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं। उनका उच्चतम स्कोर 141 रन है

ये भी पढ़िए: चेतेश्वर पुजारा पर आखिरकार अजीत अगरकर को आया तरस, इस बड़ी सीरीज में देने वाले हैं मौका, जानिए कौन होगा बाहर

bangladesh cricket team liton das