चेतेश्वर पुजारा पर आखिरकार अजीत अगरकर को आया तरस, इस बड़ी सीरीज में देने वाले हैं मौका, जानिए कौन होगा बाहर

क्रिकेट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के चयन को भी भारत की हार का कारण मान रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने मैदान पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं की

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Cheteshwar Pujara , team india, Shubman Gill

Cheteshwar Pujara:ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के कई कारण थे। लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के चयन को भी भारत की हार का कारण मान रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने मैदान पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं की, जबकि वे तेज पारी खेलने के चक्कर में आउट हो गए।

 पुजारा मैदान पर अपने धैर्य और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अब भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें भारतीय टीम में फिर से मौका देने के बारे में सोच सकते हैं। लेकिन अगर पुजारा वापसी करते हैं तो कौन हो सकता है बाहर, आइए जानते हैं

इंग्लैंड के खिलाफ Cheteshwar Pujara को मिलेगा मौका

 Cheteshwar Pujara , Ranji Trophy 2013 , Team India
Cheteshwar Pujara , Ranji Trophy 2013 , Team India

 

आपको बता दें कि भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज भारत के WTC के नए चक्र की शुरुआत होगी। यह पहली विदेशी सीरीज होगी। ऐसे में टीम इंडिया इसे हर हाल में जीतना चाहेगी। इसके लिए वह अपनी गलती सुधारने की कोशिश करेगी, जिसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भी मौका मिलना चाहिए। लेकिन अगर पुजारा को मौका बनाना है तो वह किसकी जगह ले सकते हैं। और वह हैं शुभमन गिल।

शुभमन गिल को बाहर किया जाएगा

दरअसल शुभमन गिल टीम इंडिया में टेस्ट के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा  (Cheteshwar Pujara) तीसरे नंबर पर खेलते थे। लेकिन पुजारा को बाहर किए जाने के बाद गिल इस पोजिशन पर खेलने लगे। हालांकि गिल का प्रदर्शन इस पोजिशन पर बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने घरेलू मैदान पर तो अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन विदेशी मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया दौरा इसका बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने 5 पारियों में 18 की औसत से 93 रन बनाए हैं।

विदेशी धरती पर गिल का खराब प्रदर्शन

इतना ही नहीं, शुभमन गिल का प्रदर्शन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खराब नहीं रहा है। उन्होंने विदेशी दौरों पर खराब प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 13 मैचों में 29 की औसत से 649 रन बनाए हैं। उन्होंने केवल एक शतक लगाया है।


ये भी पढ़िए :30 की उम्र में डेब्यू 31 में करियर खत्म, भारत का माइक हसी बनते-बनते रह गया ये खिलाड़ी,राहुल द्रविड़ ने किया करियर बर्बाद

 

team india cheteshwar pujara shubman gill