चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चयन नहीं होने से नाराज हैं सूर्यकुमार यादव, बोले- 'हैरानी होती है कि आखिर मैं....'
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का चयन टीम में नहीं हुआ है। उन्होंने अब इस मामले में अपना बयान देकर चौंका दिया है....
Suryakumar Yadav, team india, champions trophy 2025 Photograph: ( Suryakumar Yadav, team india, champions trophy 2025)
Suryakumar Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव को भारत की टीम में जगह नहीं मिली है। वह वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में होने वाले इस इवेंट के लिए उन पर विचार नहीं किया गया। इस संबंध में स्काई की पहली प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...?
सूर्यकुमार यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने जाने पर दिया बयान
Suryakumar Yadav के हार्दिक पांड्या के संबंध कैसे हैं? खुद दिया ये जवाब Photograph: (Google Images)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने से वह बिल्कुल भी निराश नहीं हैं। क्योंकि अगर वह वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते तो जरूर जगह बनाते। लेकिन उनका वनडे प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, इसलिए अगर चयनकर्ता ने उन्हें नहीं लिया है तो वह बिल्कुल भी निराश नहीं हैं।
"अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता तो..... - सूर्या
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वनडे में स्थिति के बारे में कहा,
"इसमें मुझे निराश क्यों होना चाहिए? अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता (वनडे में) तो मुझे टीम में जगह मिलेगी। अगर मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो ऐसा नहीं होगा। इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है। इसके अलावा अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम को देखें तो यह शानदार है। इस टीम में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।"
आगे बोलते हुए सूर्यकुमार ने यह भी कहा कि,"मुझे इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने का अफसोस है। अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता तो मैं उस टीम में होता, जिस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है वह इस जगह का हकदार है।"
वनडे में सूर्या ने किया है निराश
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा टी20 प्रारूप में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। सूर्या मैदान के चारों तरफ आसानी से बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, वह टी20 प्रारूप की सफलता को वनडे में जारी रखने में विफल रहे हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 37 मैचों में 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं। वनडे विश्व कप में भारत की हार का एक कारण कमजोर निचला क्रम भी था।