IPL 2024: इंडियंन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस लीग का ये 17 वां सीजन है. दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों और क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह है. फैंस 22 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दिन सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले मैच से सीजन की शुरुआत होगी.
लीग शुरु होने से पहले कुछ फ्रेंचाइियों के लिए बुरी खबर भी है क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं जो उनकी टीमों के लिए एक बड़ा झटका होगा. आईए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2024 में अपनी टीम के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं.
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो IPL 2024 के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. राहुल भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे और उसके बाद सभी 4 टेस्ट से बाहर थे. राहुल को अभी भी फिट घोषित नहीं किया गया है.
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वे सीजन के शुरुआती कुछ मैच से बाहर रह सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो नवनियुक्त उपकप्तान निकोलस पूरन कप्तानी करते नजर आएंगे. बता दें कि एलएसजी का पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ है.
राशिद खान
गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने लंदन में अपने कमर की सर्जरी करवाई थी. सर्जरी की वजह से राशिद बीग बैश लीग और पीएसएल नहीं खेल पाए थे. IPL 2024 के शुरुआती मैचों में वे टीम के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.
अगर राशिद शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहते हैं तो गुजरात के लिए ये बड़ा झटका होगा क्योंकि ये टीम पहले ही हार्दिक पांड्या के मुंबई वापस लौटने के बाद पुन निर्माण की प्रकिया से गुजर रही है. अगर राशिद नहीं खेलते हैं तो गुजरात का हाल वैसा ही हो सकता है जैसा पीएसएल में लाहौर कलंदर्स का हुआ है. बता दें कि इस करिश्माई स्पिनर के सीजन से बाहर रहने की वजह से पिछले 2 बार की चैंपियन रही लाहौर कलंदर्स पीएसएल 2024 में 10 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीत सकी थी.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साउथ अफ्रीका दौरे पर टी 20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान थे. उन्होंने सीरीज में तो भारत को 1-1 की बराबरी पर रखा लेकिन आखिरी मैच में इंजर्ड होने की वजह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो गए. वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे.
हाल में रिपोर्ट आई है कि सूर्यकुमार यादव IPL 2024 के शुरुआती 2 मैच नहीं खेलेंगे. ये मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बड़ा झटका होगा. सूर्या इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और अकेले दम मुंबई को मैच जीताते रहे हैं ऐसे में मुंबई को शुरुआती 2 मैचों में उनकी कमी खल सकती है. मुंबई का पहला मैच गुजरात से 24 मार्च को और दूसरा मैच 27 मार्च को हैदराबाद से है.
मैथ्यू वेड
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को राशिद खान के बाद दूसरा बड़ा झटका विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के रुप में लगा है. वेड IPL 2024 के शुरुआती 2 मैच नहीं खेलेंगे. वेड इंजर्ड नहीं हैं बल्कि वे ऑस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित ट्रॉफी शेफिल्ड शिल्ड ट्रॉफी में अपनी टीम तस्मानिया की तरफ से खेलने के लिए 21 से 25 मार्च तक वहीं रुकेंगे. गुजरात का पहला मैच 24 मार्च को मुंबई से है.
डेवन कॉन्वे
IPL 2024 में सबसे बड़ा झटका सीएसके को लगा है. सीएसके को IPL 2023 में चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले डेवन कॉन्वे (Devon Conway) इंजरी की वजह से IPL से लगभग बाहर हो गए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक वे मई के आखिर तक फिट हो पाएंगे ऐसे में उम्मीद कम है कि वे सीएसके के लिए इस सीजन में खेल पाएंगे.
कॉन्वे ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे. बता दें कि कॉन्वे सीएसके के नियमित ओपनर हैं और पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. उन्होंने 16 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 672 रन बनाए थे. कॉन्वे के प्रदर्शन में निरंतरता रहती है ऐसे में उनका न होना टीम के लिए बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में वापसी की झूठी आस लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL-रणजी खेलकर कर रहे हैं समय बर्बाद
ये भी पढ़ें- WTC फाइनल में लगातार तीसरी बार होगी भारत की एंट्री, जीतने होंगे सिर्फ इतने मैच, इन 2 दुश्मनों से है भिड़ंत