Team India में वापसी की झूठी आस लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL-रणजी खेलकर कर रहे हैं समय बर्बाद
Team India में वापसी की झूठी आस लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL-रणजी खेलकर कर रहे हैं समय बर्बाद
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. बीसीसीआई (BCCI) सभी फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को तरजीह देने की नीति पर काम कर रहा है. बोर्ड द्वारा हाल में जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से भी स्पष्ट हो गया कि अब उन खिलाड़ियों के लिए जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं उन्हें अब निराशा हाथ लगेगी.

बोर्ड पूरी तरह नए और युवा खिलाड़ियों को न सिर्फ टी 20 बल्कि वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी आजमाना चाहता है ताकि भविष्य के लिए एक मजबूत टीम बनाई जा सके. आईए उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्हें टीम (Team India) से ड्रॉप किया जा चुका है लेकिन वापसी की उम्मीद में वे अब भी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेल रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar pujara (7)
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले एक दशक से टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट फॉर्मेट मेंं एक भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं. इन वर्षो में भारतीय टीम की देश विदेश में मिली सफलता में उनका बड़ा योगदान रहा है. लेकिन टीम इंडिया और बीसीसीआई अब 36 साल के पुजारा से आगे बढ़ना चाहती है. यही वजह है कि उन्हें WTC फाइनल 2023 में भारतीय टीम की हार के बाद ड्रॉप कर दिया गया था. उन्हें बताया भी गया था कि युवा खिलाड़ियों को जगह देने के लिए उन्हें ड्रॉप किया जा रहा है.

बोर्ड ने बेशक इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया है लेकिन उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. पुजारा रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए खेले और उम्दा प्रदर्शन किया. उन्होंने 8 मैचों की 13 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 69.08 की औसत से 829 रन बनाए.

नाबाद 243 उनका श्रेष्ठ स्कोर रहा. इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई और सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया. यह स्पष्ट इशारा था कि घरेलू क्रिकेट पुजारा खेल सकते हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी अब मुमकीन नहीं है. पुजारा ने 103 टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाते हुए 7195 रन बनाए हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse