गौतम गंभीर ने बताया रोहित शर्मा के बाद कौन सा खिलाड़ी कर सकता है मुंबई इंडियंस की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा उन कप्तान में से है जो मिट्टी को छूकर सोना बना देता है. एक ऐसा कप्तान जिसे एक-दो नहीं बल्कि -5 बार आईपीएल

author-image
jr. Staff
New Update

इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा उन कप्तान में से है जो मिट्टी को छूकर सोना बना देता है. एक ऐसा कप्तान जिसे एक-दो नहीं बल्कि -5 बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर और केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के पास रोहित के बाद टीम में अगला कप्तान भी मौजूद है और उसकी क्षमता अपने आप में खुद कायम हैं.

रोहित शर्मा की जगह कप्तान बन सकते हैं सूर्यकुमार यादव!

Indian players lack ability to handle pressure in crucial games: Gautam Gambhir - Yahoo! Cricket.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ खास बातचीत में कहा कि

"लोग सूर्यकुमार यादव को एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर जानते हैं लेकिन इस खिलाड़ी में गजब की क्षमता भी है. उनका दिमाग काफी तेज़ है और वो जानते हैं कि टीम कैसे चलाई जाती हैं. रोहित शर्मा बेहद सफल कप्तान हैं लेकिन भविष्य में इस टीम की बागडोर सूर्यकुमार यादव के पास जा सकती है, बशर्ते वो मुंबई इंडियंस की टीम में बरकरार रहें."

सूर्यकुमार यादव में है कप्तानी के गुण- गौतम गंभीर

Gautam Gambhir Wins Hearts, His Foundation Feeds Needy Amid Coronavirus Pandemic | Covid-19 | Cricket News

मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुंबई रणजी टीम के कप्तान भी हैं. साल 2014-15 में उन्होंने मुंबई की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन साल 2019 में उन्हें एक बार फिर कप्तानी सौंपी गई. सूर्यकुमार यादव खुद से पहले टीम के लिए सोचते हैं. गौतम गंभीर ने बताया कि

"वो केकेआर में किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार रहते थे. ये त्याग ही उन्हें एक बड़ा टीम प्लेयर और भावी कप्तान बनाता है. आईपीएल-2020 के फाइनल में भी रोहित शर्मा की जगह उन्होंने खुद को रन आउट करा लिया."

आईपीएल 2020 के सीजन में खूब बोला सूर्यकुमार का बल्ला

IPL 2020: Suryakumar Yadav showed burning desire to don India jersey, says Pollard

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव टीम के लिए हर सीजन में अहम साबित हुए है. लेकिन उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में जिस तरह की बल्लेबाजी करके टीम के मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. उनके पास मैदान में हर तरफ शॉट्स लगाने की भी कला मौजूद है.

वो सच में किसी भी टीम के लिए दिलचस्प करने वाली बात है. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 40 की औसत से 480 रन अपने नाम किए. उसके साथ उन्होंने हर मैच में शानदार पारी खेल के ये साबित कर दिया कि जब तक टीम में उन्ह जैसे बल्लेबाज है उन्हें या फिर उनकी टीम को कोई भी आसानी से नहीं हरा सकता है.

रोहित शर्मा आईपीएल 2020 सूर्यकुमार यादव गौतम गंभीर