Suryakumar Yadav: इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरे टी20 मैच में भारत को 7 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई है. मैच के बाद आईसीसी ने अपनी ताज़ा T20 फॉर्मेट की रैंकिंग को जारी किया है. जिसमें बाबर आज़म (Babar Azam) एक बार फिर से नंबर वन पर बने हुए है लेकिन वेस्टइंडीज़ दौरे पर शानदार प्रदर्शन के चलते इस भारतीय खिलाडी के हाथों वो अपना ताज जल्द ही गवां भी सकते है. तीसरे मैच में भारत की जीत का वो खिलाडी हीरो रहा है.
ताजा रैंकिंग में स्काई का जलवा
आईसीसी की जारी की गयी ताज़ा टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज़ दौरे पर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक लम्बी छलांग लगायी है. सूर्यकुमार यादव 816 अंकों के साथ रैंकिंग में दुसरे नंबर पर आ गये है. हाल ही में सूर्यकुमार कुमार ने इंडिया के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का 816 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आना उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग भी बन गयी है. स्काई के टेबल में ऊपर की तरफ चढ़ने की वजह से मोहम्मद रिजवान और एडेन मर्क्रम को एक एक स्थान का नुकसान हुआ है.
बाबर आजम से बस दो अंक पीछे
अगर नंबर वन खिलाडी की बात करे तो काफी दिनों से बाबर आज़म टी20 रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर काबिज़ है. बाज़ार आज़म (Babar Azam) 818 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन बल्लेबाज़ बने हुए है. अगर सूर्यकुमार यादव आगामी बचे दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते है तो वोबाबर आज़म के सिर से नंबर वन का ताज छीन सकते है. टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं.
Suryakumar Yadav का क्रिकेट करियर
सूर्यकुमार यादव ने जब से टीम इंडिया में कदम रखा है, वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. खासकर टी-20 इंटरनेशनल में वह लगातार रन बरसा रहे हैं. उन्होंने इंडिया के लिए अभी तक 22 टी20 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 648 रन दर्ज है. उनका स्ट्राइक रेट 175 से भी ज्यादा है.
इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने 123 मैचों में 30 से ज्यादा की औसत से 2644 रन बनाये है. वनडे क्रिकेट में भी नंबर चार पर सूर्यकुमार अपनी छाप छोड़ रहे है. उन्होंने 13 मैचों में 340 रन बनाये है जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है.