भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिई तैयार है। 10 नवंबर को दोनों टीमों का पोर्थ एलिजाबेथ में आमना-सामना होगा। यह मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम सीरीज पर 2-0 से बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, प्रोटियाज़ टीम का लक्ष्य शानदार वापसी करने का होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलना लाज़मी है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं IND vs SA 2nd T20 मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में…
दूसरे मैच गंभीर जैसे फैसले ले सकते हैं सूर्यकुमार
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला गकेबेरहा के मैदान पर खेलना है, जो कि बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। पिच की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रवि बिश्नोई को बाहर किया जा सकता है।
उनकी जगह केकेआर और गंभीर के फेवरेट रमनदीप सिंह को मौका दिए जाने की संभावना है। हाल ही में उन्होंने आईसीसी इंर्जिंग एशिया कप 2024 में बल्लेबाजी करते हुए खूब धमाल मचाया था। इसके अलावा गेंद से भी रमनदीप सिंह ने योगदान दिया था। इसलिए अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आजमाया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका टीम को करना होगा सुधार
पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। पहले भारतीय बल्लेबाजों ने मेजबान टीम पर दबाव बनाया और फिर गेंदबाजों ने प्रोटियाज़ टीम की पारी 20 ओवर पूरे होने से पहले ही समेट दी। हालांकि, इस बीच डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी और जेराल्ड कट्ज़ी गेंदबाजी में किफायती दिखे। लिहाजा, अब अगर एडन मार्करम की टीम को मैच अपने नाम करना है तो सभी खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
इन खिलाड़ियों पर टिकी होगी नजर
अभिषेक शर्मा
भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक खामोश रहा है। आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाला ये खिलाड़ी 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में 166 रन ही बना पाया है, जिसमें एक शतक शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टी20 मैच में वह 7 रन बनाकर आउट हो गए। अब अगर अभिषेक शर्मा को टीम में अपनी जगह बचानी है तो उन्हें दूसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेलनी होगी।
सूर्यकुमार यादव
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की गिनती टी20 इंटरनेशनल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। इस फॉर्मेट में उन्होंने तूफ़ानी प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में जगह बनाई है। लेकिन इस साल वह अब तक एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं। टी20 में उन्होंने अपना आखिरी शतक दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही लगाया था। ऐसे में फैंस को अगले मैच में उनसे शतकीय पारी की उम्मीद होगी।
हार्दिक पंड्या
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में बेरंग नजर आए। बल्ले और गेंद दोनों से ही वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। इसलिए अब दूसरे मैच में फैंस की नजरें खास उन पर टिकी होगी।
IND vs SA मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गकेबेरहा स्थित सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि, तेज गेंदबाजों के लिए विकेट लेना आसान रहता है। इसलिए कप्तान ज्यादा पेसर्स के साथ मैच पर उतर सकते हैं। बात की जाए मौसम के हाल की तो Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को पोर्थ एलिजाबेथ में बारिश होने की 70 प्रतिशत संभावना है, जिसकी वजह से मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। इसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ सकता है।
ऐसी नजर हो सकती है दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेलटन, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर