Suresh Raina: देश में इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत हो चुकी है, जहां पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में टूर्नामेंट में भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना का तूफान देखने को मिला है, उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर कोहराम मचा दिया। उनके प्रदर्शन को देखकर आईपीएल में उनके चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन की याद ताजा हो गई। कैसा रहा उनका प्रदर्शन, आइए आपको विस्तार से बताते हैं
Suresh Raina ने 162 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की
दरअसल लीजेंड लीग क्रिकेट का नया सीजन शुरू हो चुका है। रविवार 22 सितंबर को टॉयम हैदराबाद और गुजरात ग्रेट्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में टॉयम हैदराबाद की कप्तानी सुरेश रैना (Suresh Raina )कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने गुजरात के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। क्योंकि उनकी टीम ने खबर लिखे जाने तक 18वें ओवर में 150 रन पार कर लिए हैं।
रैना ने खेली 44 रनों की पारी
सुरेश रैना (Suresh Raina ) की खुद की तूफानी बल्लेबाजी ने 150 रन पार कराने में बड़ी भूमिका निभाई। सुरेश ने इस मैच में 162 की स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे, यानी रैना ने 7 गेंदों पर 32 रन बाउंड्री के जरिए बनाए। बाकी रन बनाने के लिए उन्हें 20 गेंदों का सहारा लेना पड़ा। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने मैच में कितनी खतरनाक बल्लेबाजी की है।
पुराने रैना की याद दिला दी
सुरेश रैना (Suresh Raina ) की इस बल्लेबाजी को देख फैंस को उनकी पुराने दिनों की पारी याद आ गई, जब वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे और तूफानी रन बनाते थे। आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में टॉयम हैदराबाद की जर्सी भी पीले रंग की है।
ऐसे में जब उन्होंने ये रन बनाए तो फैंस को पुराने रैना की याद आ गई, जब वो सीएसके के लिए खेलते थे। क्रिकेट प्रेमियों और चेन्नई के प्रशंसकों को रैना की 25 गेंदों पर खेली गई 87 रनों की पारी आज भी याद है। गौरतलब है कि उन्होंने आईपीएल 2015 के क्वालीफायर 2 में KXIP के खिलाफ 25 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली थी। रैना के सभी आईपीएल प्रदर्शनों में यह सबसे अलग था।
ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला सुरेश रैना का रिप्लेसमेंट
ये भी पढ़ें : सुरेश रैना ने दिग्गज खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक, बोले- छक्के मारने के लिए फिट होना भी जरूरी है