T20 World Cup 2021: इन दो टीमों को बताया Suresh Raina ने खतरा, मगर बता दी जीतने के लिए बेहतरीन ट्रिक

author-image
Sonam Gupta
New Update
Suresh raina-CSK

T20 World Cup 2021 में Team India 24 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम को खिताबी जीत का दावेदार माना जा रहा है। अब इस बीच टीम इंडिया के पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने वेस्टइंडीज को खतरा बताया है। उनका कहना है कि यदि भारत को उनके सामने जीतना है, तो पावर प्ले में विकेट चटकाने होंगे।

पावर प्ले में चटकाने होंगे वेस्टइंडीज के विकेट

T20 World Cup 2021: इन दो टीमों को बताया Suresh Raina ने खतरा, मगर बता दी जीतने के लिए बेहतरीन ट्रिक

2 बार T20 World Cup में खिताबी जीत दर्ज कर चुकी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस बार भी खिताब जीतने की दावेदार रहेगी। भले ही टीम ने प्रैक्टिस मैच में अच्छा फॉर्म ना दिखाया हो, मगर कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली ये टीम किसी भी टीम को बुरी तरह से हराने का दम रखती है। सुरेश रैना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच को लेकर कहा,

"वेस्टइंडीज, उनके पास जो टीम है उसकी वजह से। वे निडर क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। भारत को विकेट लेने होंगे, खासकर पावरप्ले में, जब हम उनका सामना करेंगे। विंडीज के पास नंबर 1 से लेकर 10 तक के बल्लेबाज हैं और उनके पास छह हिटर हैं।"

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja को लेकर साथी खिलाड़ी रोबिन उथप्पा ने दिया बड़ा बयान,

हमने अपनी नई टीम को ज्यादा नहीं देखा

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा खिलाड़ियों से सजी टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी। जहां, टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि तब टीम के ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर थे, या फिर कोविड के चलते अनुपलब्ध थे। इस बात में संदेह नहीं है कि यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में अच्छे स्पिनर्स अपनी टीम के लिए मैच पलट सकेंगे। Suresh Raina ने कहा,

"फिर अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी अन्य टीमें हैं, जिनके बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। इस साल की शुरुआत में लंकाई ने भारत को टी 20 आई सीरीज में हराया था और हमने 'अपने नए दस्ते को ज्यादा नहीं देखा है। तो श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमों के लिए भी खतरा होगा क्योंकि उनके स्पिनरों को संयुक्त अरब अमीरात में पिचों पर सहायता मिलेगी। "

एक वक्त पर एक मैच लेने की जरूरत

T20 World Cup 2021: इन दो टीमों को बताया Suresh Raina ने खतरा, मगर बता दी जीतने के लिए बेहतरीन ट्रिक

Team India ने 7 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में सभी भारतीय उम्मीद कर रहे हैं कि विराट एंड कंपनी इस बार खिताबी जीत दर्ज करेगी। अब Suresh Raina ने भारतीय टीम को एक वक्त पर एक मैच पर फोकस करने की सलाह दी। उन्होंने कहा,

"भारत को मैच-दर-मैच यानि एक-एक मैच को लेना होगा और हर खेल से कुछ सीखना होगा। हमें जरूरत है सकारात्मक इरादा रखने और एक समय में एक खेल के बारे में सोचने की।"

team india suresh raina indian cricket team T20 World Cup ICC T20 World Cup 2021