वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 15वां मैच गुरुवार को खेला जा रहा है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) की भिड़ंत होगी। इस मुकाबले के लिए ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। अपने पिछला मुकाबला गंवाने के बाद केकेआर और एसआरएच यहां पहुंची है। ऐसे में उसकी नजरें जीत दर्ज कर अभियान में वापसी करने पर होंगी। लेकिन मैच (KKR vs SRH) शुरू होने से पहले अजिंक्य रहाणे और पैट कमिंस (Pat Cummins) के बीच टॉस हुआ, जिससे जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजी का चयन किया।
हैदराबाद ने जीता टॉस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/d6UgayIwXk26wghtPTNq.png)
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें अपने पिछले मैचों में शिकस्त झेलने के बाद इस मुकाबले में उतरने जा रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को सात विकेटों से मात दी, जबकि कोलकाता को मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। भिड़ंत (KKR vs SRH) के शुरू होने से पहले दोनों कप्तान मैदान पर आए और उनके बीच टॉस का सिक्का उछाला गया।
पैट कमिंस ने किया गेंदबाजी का चयन
सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। कोलकाता ने मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। अजिंक्य रहाणे ने स्पेन्सर जॉनसन को ड्रॉप कर मोईन अली को मौका दिया है। इसके अलावा टीम में कोई भी छेड़छाड़ नहीं हुई है। क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह टीम के बल्लेबाज होंगे। गेंदबाजी विभाग में मोईन अली के अलावा हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह को जगह मिली। बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद की तो पैट कमिंस अपनी पुरानी टीम के साथ मैदान पर उतरें हैं।
SRH vs KKR मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है हैदराबाद-कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), कामिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह
यह भी पढ़ें: पिछले 4 सीजन से इस IPL फ्रेंचाइजी के लिए बोझ बना है ये खिलाड़ी, 30 से कम की औसत से कर रहा बल्लेबाजी, फिर भी हो रहा रिटेन
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का अरशन ने लिया विकेट, तो बॉलीवुड एक्टर को होना पड़ा ट्रोल, RCB फैंस ने भर भरकर दी गाली