विराट कोहली का अरशन ने लिया विकेट, तो बॉलीवुड एक्टर को होना पड़ा ट्रोल, RCB फैंस ने भर भरकर दी गाली

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) महज 7 रनों पर आउट हो गए थे। लेकिन विराट के आउट होने पर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को ट्रोल होना पड़ गया। क्यों विराट के आउट होने के बाद ट्रोल हुए मुन्नाभाई के सर्किट ? जानिए...

author-image
CA Content Writer
New Update
virat kohli out vs gt ipl 2025

Virat Kohli: आईपीएल 2025 में 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी को सीजन की पहली बार मिली। हालांकि, टीम को प्वाइंट्स टेबल में मौजूदा समय में तीसरे स्थान पर है। मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) महज 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए, जबकि फैंस उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। आउट होने के बाद आरसीबी फैंस ने विराट कोहली को नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को ट्रोल कर दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई, अरशद वारसी को ट्रोलिंग के दौरान ही आरसीबी फैंस भी बुरी तरह ट्रोल हो गए। आखिर क्या है पूरी बात? जानिए...

विराट हुए आउट तो ट्रोल हुए मुन्नाभाई के सर्किट

virat kohli out vs gt ipl 2025 (1)

गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 7 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पारी के दूसरे ओवर में ही विराट पवेलियन लौट गए। 27 साल के गेंदबाज अरशद खान ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद में प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों विराट को आउट कराया। फैंस विराट से रन बरसाने की उम्मीद कर रहे थे, जैसा उन्होंने सीजन के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ किया था। लेकिन अरशद ने विराट को सस्ते में चलता किया। ये गेंदबाज का इस सीजन का पहला विकेट था। लेकिन मैच में आउट हुए विराट कोहली, उन्हें पवेलियन भेजा प्रसिद्ध कृष्णा और अरशद खान ने, लेकिन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा मुन्नाभाई के सर्किट यानी की अरशद वारसी को।

एक ही नाम होने के चलते हुए ट्रोल

आरसीबी फैंस ने सोशल मीडिया पर अरशद नाम खोजकर गेंदबाज अरशद खान की जगह एक्टर अरशद वारसी को ट्रोल कर दिया। एक्टर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अनगिनत यूजर्स ने विराट (Virat Kohli) को आउट करने को लेकर भला-बुरा सुनाया। जबकि, गेंदबाज की प्रोफाइल को देखने पर पता चलता है कि अरशद खान की फैंस ने तारीफ की है। इस सब से हटकर कई यूजर्स ने आरसीबी के फैंस को ही आड़े-हाथों ले लिया। तमाम यूजर्स ने फैंस की एजुकेशन से लेकर समझ पर काफी सवाल उठाए। वैसे, ये पहली बार नहीं है, जब आरसीबी फैंस ट्रोल हुए हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।

RCB को मिली पहली बार

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने बैक टू बैक दो जीत हासिल कीं हैं। पहले मैच में टीम को केकेआर के खिलाफ 7 विकेट और चेन्नई के खिलाफ 50 रनों से जीत मिली थी। कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में विराट ने नाबाद हाफ सेंचुरी (Virat Kohli) लगाई थी। लेकिन फिर तीसरे मैच में गुजरात ने आरसीबी को 8 विकेट से हराया। मैच की बात करें, तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जहां पर आरसीबी ने विरोधी टीम को 180 रनों की टारगेट किया। गुजरात की टीम ने 13 गेंद पहले ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत अपने नाम की। 

देखें पोस्ट-

ये भी पढ़ें-  हार के साथ ही RCB को लगा तगड़ा झड़का, बुरी तरह चोटिल हुए विराट कोहली, जानिए अगला मैच खेलेंगे या नहीं?

GT vs RCB IPL 2025 Virat Kohli