New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/KkHSvWAS1L3x6r0BdN7r.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Virat Kohli: आईपीएल 2025 का 14वां मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जोकि टीम की इस सीजन की पहली हार है। हालांकि, शुरुआती दोनों मैच जीतने के चलते टीम प्वाइंट्स टेबल में मौजूदा समय में तीसरे स्थान पर है। लेकिन इस मैच एक तरफ जहां टीम के हाथ से जीत के दो प्वाइंट्स चले गए, तो दूसरी ओर विराट कोहली चोटिल हो गए। आरसीबी के लिए विराट को चोटिल होना बड़ा झटका है। फैंन उनकी इंजरी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं? जानिए विराट कोहली (Virat Kohli) होंगे अगले मैच का हिस्सा या नहीं...
गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को उनके होम ग्राउंड में ही 8 विकेट से पटखनी दी। इस हार के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) के चोटिल होने की खबर से फैंस निराश हो गए, तो टीम चिंता में आ गई। फील्डिंग करते हुए विराट कोहली चोटिल हो गए थे। दरअसल, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करके गुजरात टाइटंस को 170 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद आरसीबी की ओर से पारी का 12वां ओवर क्रुणाल पंड्या डाल रहे थे।
इसी ओवर में विराट इंजर्ड हो गए। क्रुणाल पंड्या कीगेंद पर साई सुदर्शन ने जोरदार स्वीप शॉट खेला, जिसे विराट ने फील्ड पर रोकने की कोशिश की। लेकिन वो गेंद फिसली और उनके दाहिने हाथ से टकराकर बाउंड्री तक पहुंच गए। इसी के साथ ही विराट घुटनों पर बैठ गए और उंगली को पकड़ लिया।
विराट कोहली (Virat Kohli) न सिर्फ भारत के बल्कि विश्व के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में गिने जाते हैं। लेकिन क्रुणाल पंड्या की गेंद बाउंड्री पर विराट हाथ की उंगली पकड़कर घुटने के बल बैठ गए। जिसे देखकर आरसीबी का कोचिंग स्टाफ तेजी से उनकी ओर भागा। स्थिती बेहद गंभीर दिख रही थी। इसी के चलते स्टेडियम में थोड़ी देर सन्नाटा छा गया।
हालांकि, खिलाड़ी की जांच के बाद भी उन्होंने खेलना जारी रखा। हालांकि, वो मैदान पर कई बार अपनी उंगलियों को पकड़ते दिखाई दिए। जिसके बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या विराट कोहली अगले मैच का हिस्सा होंगे या नहीं? फैंस की नजरें इसी सवाल पर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब अपना अगला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। ये मैच वानखेड़े में खेला जाना है। इस मैच के विराट (Virat Kohli) टीम का हिस्सा होंगे या नहीं? इस पर अपडेट आ गई है। आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली की फिंगर इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि विराट ठीक लग रहे हैं, वो ठीक हैं। जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि विराट की इंजरी गंभीर नहीं है। वो अगले मैच में टीम का हिस्सा होंगे।
🚨 GOOD NEWS FOR RCB FANS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2025
- Andy Flower confirms Virat Kohli is fine. pic.twitter.com/KEBaExsyh4
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: पहली हार से ही नीचे लुढ़की RCB, अब ये नई टीम बन गई नंबर-1, जानिए किसमे हैं टॉप-4 का दम