Sunil Gavaskar: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है, जिसके चलते टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। इसके चलते रोहित शर्मा एंड कंपनी की खूब वाहवाही हुई। लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने खिलाड़ियों को फटकार लगाई और टीम की गलतियां गिनाईं। उनका मानना है कि भारतीय टीम अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में 100 प्रतिशत क्षमता से प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
सुनील गावस्कर नहीं हैं टीम इंडिया से खुश
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/07/bB93DexhTZ0jx7oMIhw7.png)
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल को पिछले कुछ मैचों में निरंतरता के लिए संघर्ष करना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि नए गेंद से भी गेंदबाज विकेट नहीं हासिल कर पाए हैं। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,
“जब आप सलामी बल्लेबाजों को देखते हैं, तो पाते हैं कि उन्होंने भारतीय टीम को वह शुरुआत नहीं दी जिसकी उन्हें उम्मीद थी. मुझे लगता है कि वहां कुछ कमी है. नई गेंद के साथ भी, आप पहले 10 ओवरों में निश्चित रूप से 2 से 3 विकेट लेना चाहते हैं. ऐसा भी नहीं हो रहा है. बीच के ओवरों में, हमें विकेट नहीं मिल रहे, भले ही हमने रनों की गति पर लगाम लगाई हों. इसलिए ये ऐसे एरिया हैं, जहां आप बेहतर होते हैं. आगे बढ़ने और फाइनल जीतने की संभावना उतनी ही बेहतर होती है.”
फाइनल के लिए दी सलाह
सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि फाइनल में टीम इंडिया को चार स्पिनर्स के साथ उतना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि,
“मुझे लगता है कि 4 स्पिनर होंगे. ऐसा होना ही चाहिए. अब बदलाव क्यों? चक्रवर्ती और कुलदीप के शामिल होने से पता चलता है कि वे कितने प्रभावी हो सकते हैं. साथ ही, विकेट लेने वाली गेंदें सीमित ओवरों के क्रिकेट या खेल के किसी भी प्रारूप में सबसे अच्छी डॉट बॉल होती हैं. इसलिए वे ऐसा करते रहे हैं, इसलिए कोई बदलाव नहीं होना चाहिए.”
इस दिन होगा फाइनल मुकाबला
गौरतलब है कि 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। लगभग आठ सालों के बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अजेय रही है। ग्रुप स्टेज के बाद सेमीफाइनल में भी उनके हाथों शानदार जीत लगी। ऐसे में अब भारत की कोशिश खिताबी मुकाबला जीतकर चैंपियन बनने की होगी।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल सेमीफाइनल जिताने के साथ बर्बाद कर दिया इन 4 खिलाड़ियों का करियर, टीम में जगह बनाना हो गया मुश्किल
यह भी पढ़ें: डेविड मिलर का छोटा भाई कप्तान, हार्दिक उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल