सुनील गावस्कर को है टीम इंडिया पर शक, कही ऐसी बात जिससे खुश नहीं होंगे विराट और रवि शास्त्री

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम दुनियाभर में जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का आज विश्व क्रिकेट में दबदबा देखने को मिलता है। टेस्ट फॉर्मेट में खासतौर पर भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में खुद को काफी मजबूत किया है। मगर अब भारत के दिग्गज Sunil Gavaskar ने इस बात पर आशंका जताई है कि भारतीय टीम उस वेस्टइंडीज टीम की तरह अपना दबदबा बना पाएगी, जिसने 70-80s में अपना दबदबा बनाया था और उसके लिए कोई भी जीत आसान हो जाती थी।

Sunil Gavaskar नहीं हैं आश्वस्त

Sunil Gavaskar

Team India बहुत ही मजबूत है। टेस्ट फॉर्मेट की बात करें, तो आप भारत की मजबूती का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि विराट कोहली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घर पर ही बैक टू बैक दो बार टेस्ट सीरीज में मात दी है और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को बरकरार रखा है। मगर पूर्व भारतीय दिग्गज Sunil Gavaskar का कहना है कि उन्हें मौजूदा टीम पर भरोसा नहीं है कि वह उस वेस्टइंडीज टीम की तरह दबदबा बना पाएगी, जो 70-80 के दशक में थी। Sunil Gavaskar गावस्कर ने इस बारे में एक यूट्यूब चैलन पर बात करते हुए कहा,

“मैं ज्यादा आश्वस्त नहीं हूं, कि वे (भारतीय टीम) वेस्टइंडीज की तरह दबदबा बना पाएगी। वो (वेस्टइंडीज) उस वक्त सभी पांच मैच जीत रहे थे। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया भी पांच में से चार मैच जीत जाते थे।”

निरंतरता की दिखती है कमी

भारतीय क्रिकेट टीम निरंतर बेहतर प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रही है। मगर Sunil Gavaskar ने अपने बयान के पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए बताया है कि मौजूदा टीम इंडिया में निरंतरता की कमी दिखती है। हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि टीम में क्षमता है कि वह नए आयाम छू सकती है। उन्होंने आगे कहा,

“मैं ज्यादा यकीन से नहीं कह सकता कि ये भारतीय टीम ऐसा कर पाएगी, क्योंकि भले ही ये एक जबरदस्त प्रतिभाशाली टीम है, लेकिन कई मौकों पर आपको निरंतरता की कमी दिखती है। सिर्फ इसी कारण से मैं रुक जाता हूं। लेकिन जहां तक क्षमता की बात है, तो ये नई ऊंचाईयों को छू सकते हैं।”

टेस्ट चैंपियनशिप पर होंगी सबकी नजरें

Sunil Gavaskar

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18-22 जून को साउथेम्पटन में खेला जाएगा। इस मैच के लिए ना केवल दोनों टीमों के खिलाड़ी बल्कि विश्व क्रिकेट के दिग्गज व फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि न्यूजीलैंड को फाइनल मैच से खेलने से पहले दो टेस्ट मैच खेलने का फायदा मिलेगा, तो वहीं सुनील गावस्कर ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि यदि इंग्लैंड के हाथों कीवी टीम को हार मिलती है, तो उनका आत्मविश्वास नीचे जा सकता है।

टीम इंडिया सुनील गावस्कर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप कोरोना वायरस