सुनील गावस्कर ने MS धोनी के मेंटॉर बनने पर जताई खुशी, लेकिन अब इस बात का उन्हें सता रहा है डर!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sunil gavaskar-MS Dhoni

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया में कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. इसी बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. वर्ल्ड कप के लिए अनाउंस हुई टीम इंडिया के मेंटॉर की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान माही को दी गई है. जिसे लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है.

एमएस धोनी होंगे टीम इंडिया मेंटॉर

Sunil gavaskar

हालांकि उनका टीम के साथ जुड़ना लोगों के लिए हैरानी से कम नहीं था. क्योंकि इसका अंदाजा किसी ने भी नहीं लगाया था. बीते साल 15 अगस्त को कैप्टन कूल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. उनके इस फैसले के बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट गया था. लेकिन, एक बार फिर बीसीसीआई ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. मेंटोर यानी मार्गदर्शक के तौर पर वो खिलाड़ियों को सही दिखा दिखाएंगे.

एमएस धोनी को नेतृत्व मे टीम इंडिया तीन आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. 2 बार विश्व कप का खिताब और 1 बार चैम्पियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया है. वो टीम के लकी चार्म कहे जाते हैं. हारी हुई बाजी को कैसे पलटना है इसका हुनर उनमें बखूबी तरह से है. शायद यही कारण है कि बीसीसीआई ने उन्हें टीम का मेंटॉर बनाया है. लेकिन, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) उनसे क्यों डरे हैं इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

पूर्व कप्तान ने 17 साल पुराना साझा किया किस्सा

publive-image

हालांकि टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को टीम इंडिया से जोड़ने वाले इस निर्णय से बेहद खुश हैं. लेकिन, उन्हें एक बात का डर सता रहा है. ‘आज तक’ पर जब उनसे धोनी को मेंटॉर बनाने से संबंधित सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने 17 साल पुराने एक किस्से का जिक्र किया. इस किस्से में उन्होंने बताया कि,

"मैं भी 2004 में टीम इंडिया के साथ बतौर कंसल्टेंट जुड़ा था. उस दौरान टीम के कोच जॉन राइट (John Wright) अपने पद को लेकर चिंतित हो गए थे. उन्हें लगा कि मैं उनकी जगह ले लूंगा. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं था".

आगे इसलिसिले में बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि,

"टी20 विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को टीम के मेंटॉर नियुक्त करना भारत के लिए अच्छी खबर है. बस, उम्मीद यही करनी चाहिए कि धोनी और हेड कोच रवि शास्त्री  (ravi shastri)के बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव ना हो".

पूर्व कप्तान को इस बात की सता रही है चिंता

publive-image

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

"वैसे हेड कोच शास्त्री और धोनी में शायद टकराव ना हो. क्योंकि शास्त्री को ये बात पूरी तरह से पता है कि धोनी की कोचिंग में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं है. यदि वो और शास्त्री की सोच एक जैसी होती है तो टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को इसका काफी फायदा मिलेगा. लेकिन, यदि दोनों की रणनीति या टीम सेलेक्शन को लेकर असहमति या मतभेद होते हैं तो इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है".

"हालांकि धोनी का टीम से जुड़ना भर ही उसकी ताकत में इजाफा करने के लिए काफी है. उनके पास एक्सपीरियंस के मामले में कोई कमी नहीं है. वो जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे तब उनसे बड़ा और आक्रामक बल्लेबाज कोई नहीं था".

भारतीय क्रिकेट टीम एमएस धोनी सुनील गावस्कर टी20 वर्ल्ड कप 2021