IPL 2022: मयंक अग्रवाल के कप्तान बनने पर सुनील गावस्कर ने चेताया, दे दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Mohit Kumar
New Update
sunil gavaskar said mayank agarwal becoming the captain it is not going to be easy for him

Mayank Agrawal आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ये पहला मौका है जब मयंक को किसी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंजाब किंग्स के पिछले साल के कप्तान के. एल राहुल ने टीम से अलग होने का फैसला किया था। पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 ऑक्शन में सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। फ्रैंचाइजी ने इस साल एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर किया है।

जिसमें अनुभवी शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और लियम लिविंगस्टन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन, इन दिग्गजों के बावजूद पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट ने 12 करोड़ में रिटेन गए खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को कप्तानी का हकदार माना। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के लिए कप्तानी की राह मुश्किल होने वाली है।

Mayank Agrawal के कप्तान बनने पर बोले सुनील गावस्कर

Surya an Innings Builder And Also a Finisher Sunil Gavaskar Praises India 'Newcomer'

पंजाब किंग्स का आईपीएल इतिहास का कुछ खास नहीं रहा है, इस टीम ने टूर्नामेंट के 14 सीजन में एक भी बार खिताब हासिल नहीं किया है। इसके अलावा पंजाब की टीम सिर्फ साल 2008 और 2014 में ही प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है। साल 2014 में पंजाब ट्रॉफी पर कब्जा करने के बेहद करीब थी। लेकिन, फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारने से पंजाब का सपना टूट गया था।

एक हालिया इंटरव्यू के दौरान सुनील गावस्कर ने माना है कि पंजाब ने प्रतिभाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए संघर्ष किया है। ऐसे में नए कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। गावस्कर ने कहा कि

"यह आसान नहीं होने वाला है। वे एक ऐसी टीम हैं, जिन्होंने वर्षों से अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है। कारण, हम नहीं जानते। टी20 प्रारूप में कभी-कभी आपको भाग्य की आवश्यकता होती है। लेकिन वे टीम हैं जो केवल बेहतर हो सकती हैं, क्योंकि अगर मैं गलत नहीं हूं तो उन्हें फाइनल में पहुंचना बाकी है (वे 2014 में पहुंचे थे)। इसलिए उनके सामने नॉकआउट या फाइनल में जगह बनाने का उत्साह है। और कौन जानता है, एक बार वहां पहुंचने के बाद, वे ट्रॉफी को घर ले जा सकते हैं।''

27  मार्च को RCB से पंजाब का पहला मुकाबला

Mayank Agrawal

इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल के 15 वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। वहीं पंजाब किंग्स 27 मार्च को बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरने वाली है। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाली है। इस बार में टीम में धमाकेदार खिलाड़ियों का जमावड़ा है। पंजाब की प्लेइंग XI को लेकर भी दिलचस्पी बनी हुई है, ऑन-पेपर पंजाब किंग्स सभी की फेवरेट टीम बन कर सामने आ रही है।

sunil gavaskar RCB PUNJAB KINGS IPL 2022 Mayank Agrawal IPL 2022 Latest Updates