Virat Kohli: चिन्नास्वामी में खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 10वें मुकाबले में विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 83 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के बावजूद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व भारतीय लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बड़ा रिएक्शन आया. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) समेत RCB की पूरी टीम को लताड़ लगाई.
सुनील गावस्कर ने Virat Kohli को पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स RCB vs KKR) के बीच आईपीएल का 10 मुकाबला खेला गया.
- इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.
- जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 59 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली. विराट की इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के देखने को मिले.
- उनके अलावा किसी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया जिसकी वजह से 20-30 रन कम बने और केकेआर इस मैच को आसानी से 16.5 ओवर में जीत लिया.
- RCB की इस हार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली का सपोर्ट किया और टीम के बाकी सदस्यों पर जमकर भड़के. उन्होंने इस सिलसिले में स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा,
''आप मुझे बताएं कि कोहली अकेले कितना कुछ करेंगे. किसी को उनका साथ देना चाहिए. अगर आज किसी ने उनका साथ दिया होता तो उन्होंने निश्चित रूप से 83 के बजाए 120 रन बनाए होते. ये टीम गेम है, एक अकेले आदमी का खेल नहीं. उन्हें किसे दूसरे प्लेयर का कोई सपोर्ट नहीं मिला.''
कोहली ने ये बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
- केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए है.
- आईपीएल में विराट ने 351 छक्के जड़ दिए हैं. अब उन्होंने रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ दिया है.
- बता दें कि रोहित 261 छक्कों के साथ दूसरे, जबकि एबी डिविलियर्स 251 छक्कों के साथ तीसरे पायदान पर है.
- वहीं विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने 109 कैच लेकर सुरैश रैना की बराबरी कर ली है.
ऑरेंज कैप सजी विराट कोहली के सिर
- ब्रेक के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी उर्जा और तरोताजा नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में रेस्ट लेने के बाद IPL 2024 में कमाल कर दिया है.
- उनके बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं. विराट ने 3 मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है. वह 181 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर है. इतना ही नहीं उन्होंने हेनरिक क्लासेन से ऑरेंज कैप छीन अपने सिर सजा ली है.
यह भी पढ़ें: “भाई को T20 वर्ल्ड कप खिलाओ”, विराट कोहली ने जड़ी बैक टू बैक फिफ्टी, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस