IPL 2024: Hardik Pandya से बीच सीजन छिनेगी कप्तान, रोहित शर्मा फिर संभालेंगे मुंबई इंडियंस की कमान!
IPL 2024: Hardik Pandya से बीच सीजन छिनेगी कप्तान, रोहित शर्मा फिर संभालेंगे मुंबई इंडियंस की कमान!

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की आईपीएल 2024 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। सत्र शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन इसमें वह बुरी तरह से फ्लॉप होते नजर आ रहे हैं। शुरुआती दो मुकाबलों में उनकी टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ रही है। बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ऐसे फैसले लिए जोकि टीम पर काफी भारी पड़े। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि उनसे बीच सीजन कप्तानी छीनी जा सकती है। 

Hardik Pandya पर गिरेगी गाज! 

  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा कप्तानी में भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। कप्तान के तौर पर उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जो टीम के लिए गलत थे।
  • दरअसल, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन का पहला मुकाबला खेला था। इसमें जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर देने की जगह वह खुद गेंदबाजी करने के लिए आए। इसके बाद दूसरे और तीसरे ओवर में भी उन्हें गेंद नहीं दी।
  • वहीं, जब गुजरात टाइटंस ने 3 ओवर में 27 रन बना लिए तब हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए भेजा। इसके बाद जब बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को खुद क्रीज़ पर आना चाहिए था तो उन्होंने अन्य बल्लेबाजों को मैदान पर भेजा। ऐसे में उनके इस फैसले की फैंस ने काफी आलोचना की।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ बना बड़ा रिकॉर्ड

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन का बना दिए और आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
  • हालांकि, इस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जसप्रीत बुमराह को पहले गेंदबाजी के लिए भेजा था। लेकिन उन्हें शुरुआत में कुछ ही ओवर डालने का मौका मिला। इसके बाद वह 13 ओवर के बाद गेंदबाजी के लिए आए।
  • वहीं, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी के दौरे चार ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 46 रन लुटाए और एक ही विकेट निकाल पाए। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी फ्लॉप हुए और महज 24 रन बनाए। ऐसे प्रदर्शन की वजह से मुंबई इंडियंस को दूसरा मैच 31 रन से गंवाना पड़ा।
  • ऐसे में अटलकें हैं कि मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या से बीच सीजन कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। अगर फ्रेंचाइजी यह फैसला कर सकती है तो बता दें कि यह पहली बार नहीं होगा जब कोई टीम बीच सीजन अपने कप्तान में बदलाव करेगी।
  • मालूम हो कि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था। जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा की जगह एमएस धोनी को दोबारा कप्तानी दे दी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां