T20 विश्व कप से पहले मिला दूसरा युवराज सिंह, जो मैदान में आते ही पलट देता है गेम, सिर्फ चौको-छक्कों में करता है डील

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विश्व कप 2019 के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उनके जैसा धुरंधर बल्लेबाज भारतीय टीम को नहीं मिला जो मीडिल ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को रफ्तार दे या फिर असंभव से लक्ष्य को संभव बना दे. कई खिलाड़ियों की तुलना युवराज (Yuvraj Singh) से हुई जरुर है लेकिन कोई भी उनके स्तर तक नहीं पहुँच सका. टीम इंडिया की इस कमी को IPL 2024 पूरा करता हुआ दिख रहा है, जिसने एक ऐसा ऑलराउंडर दिया है, जो अगला युवराज सिंह बन सकता है.

Yuvraj Singh का विकल्प बन सकता है ये खिलाड़ी

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कई खिलाड़ी मध्यक्रम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चर्चा में हैं और माना जा रहा है कि इनमें से कई जल्द भी भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा हो सकते हैं.
  • जो खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से युवराज सिंह की याद दिला रहा है वो है शशांक सिंह. दाएं हाथ के बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं अपने अटैकिंग खेल से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं.
  • ये बल्लेबाज हमेशा क्रीज पर तब उतरता है जब पंजाब किंग्स संकट में होती है. मुश्किल में घबराने की जगह शशांक गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं. पंजाब इस सीजन में जो भी मैच जीती है या फिर जीत के करीब पहुँची है उसमें शशांक का बड़ा योगदान रहा है.
  • शशांक युवराज (Yuvraj Singh) की तरह ही 4 या 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच विपक्षी टीम से दूर लेकर चले जाते हैं.

शशांक के प्रदर्शन पर नजर

  • आईपीएल 2024 में शशांक सिंह (Shashank Singh) पंजाब किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. शशांक 9 मैचों में 182.63 की स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतक लगाते हुए 263 रन बना चुके हैं.
  • इस दौरान इस बल्लेबाज ने 18 छक्के और 19 चौके लगाए हैं. केकेआर के खिलाफ 262 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 गेंदों पर 8 छक्के लगाते हुए नाबाद 68 रन की जो पारी उन्होंने खेली उसने देखने वालों को हैरान कर दिया.
  • कोई इतनी आसानी से इतने बड़े बड़े छक्के कैसे लगा सकता है. इस प्रदर्शन के पीछे शशांक की वर्षों की मेहनत है जिसका प्रदर्शन करने का अवसर उन्हें इस सीजन मिला है.

ये भी पढ़ें- “वो इस लायक नहीं…”, युवराज सिंह की BCCI को चेतावनी, इस बल्लेबाज को वर्ल्ड कप खिलाने में ना चुनने की दी सलाह

घरेलू करियर पर नजर

  • 32 साल के शशांक सिंह (Shashank Singh) छत्तीसगढ़ की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
  • 21 प्रथम श्रेणी मैचों की 29 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए वे 858, 30 लिस्ट ए मैचों की 27 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 986 रन और 64 टी 20 मैचों की 53 पारियों में 7 अर्धशतक लगाते हुए 987 रन बनाए हैं.
  • शशांक गेंदबाजी भी करते हैं प्रथण श्रेणी 12, लिस्ट ए में 33 और टी 20 में 15 विकेट उनके नाम है. जिस तरह का प्रदर्शन शशांक ने किया है और जो लोकप्रियता पाई है.
  • अगर बाकी के मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है साथ ही उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- 14 छक्के और 6 चौके… IPL के बीच 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, 25 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, VIDEO वायरल