बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले Sunil Gavaskar ने रोहित शर्मा को दिखाया आईना, बोले- “4-0 से ऑस्ट्रेलिया को हराना सपना...”

Published - 05 Nov 2024, 10:38 AM

Sunil Gavaskar

टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अब टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। पिछले दोनों ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है।

इसी के चलते टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया को नसीहत देने का काम किया है और कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हाराना बहुत ही मुश्किल है। इसके अलावा उन्होंने और क्या कहा है आइए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़िए- Virat Kohli की हो रही आलोचना पर भड़के वसीम अकरम, सपोर्ट में कही ऐसी बात, रोहित शर्मा को लग जाएगी मिर्ची

Sunil Gavaskar ने दी टीम इंडिया को नसीहत

Sunil Gavaskar

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को नसीहत देने का काम किया है। उन्होंने टीम इंडिया को साफ तौर पर कह दिया है कि ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा पाना कोई आसान काम नहीं है।

इस समय टीम इंडिया को केवल ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार सीरीज जीत के लिए ही सोचना होगा, फिर चाहे वो 1-0 हो 2-0 या 3-0। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बारे में सोचकर हम दवाब में नहीं आ सकते हैं। अगर ऐशा होता है तो इस सीरीज में भी हमें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ सकता है।

WTC का फाइनल खेल पाएगा भारत?

Sunil Gavaskar

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में 3 मैचों में मिली हार के चलते अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। अगर भारत को फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो इसके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों में से बिना कोई मैच हारे 4 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा करने में भारत कामयाब हो पाता है तो ही अपने दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बन पाएगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का जलवा

Sunil Gavaskar

भारतीय टीम ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर जीत हासिल की है और लगातार तीसरी बार भी टीम इंडिया कि निगाहें जीत पर बनी हुई हैं। साल 2014-15 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत का स्वाद चखा था।

इसके बाद से ही हर बार टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करती हुई नजर आ रही है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नजर आ रही है तो वहीं टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन चिंता का विषय है। हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बनी हुई हैं।

यह भी पढ़िए- IPL 2025 में CSK इन 3 बूढ़े खिलाड़ियों पर खेलेगी दांव, 3 ट्रॉफी जीतने वाला धुरंधर भी है लिस्ट में शामिल

Tagged:

sunil gavaskar Border Gavaskar Trophy 2024-2025 ind vs aus Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.