IPL 2025 में CSK इन 3 बूढ़े खिलाड़ियों पर खेलेगी दांव, 3 ट्रॉफी जीतने वाला धुरंधर भी है लिस्ट में शामिल
Published - 05 Nov 2024, 04:55 AM
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि टीम मेगा ऑक्शन में किसे अपने साथ जोड़ेगी। टीम को मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी अधिक से अधिक अनुभवी खिलाड़ियों को खेमे में शामिल कर सकती है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई उम्रदराज खिलाड़ी नजर आने वाले हैं, जिन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच जंग हो सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स भी ऐसे कई खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेल सकती है। तो आइए जानते हैं उन 3 बूढ़े खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें खरीदने के लिए सीएसके पैसे लुटाने के लिए तैयार होगी....
CSK आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इन तीन खिलाड़ियों को खरीद सकती है
करुण नायर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/04/19SdEgHuQlgZ1XwSgd0K.jpg)
करुण नायर को पिछले सीजन में एलएसजी ने खरीदा था। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदे, इसकी संभावना बेहद कम है। क्योंकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत बढ़िया नहीं रहा है। ऐसे में करुण को कोई खरीदेगा, इसकी संभावना बहुत कम है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उन पर जरूर दांव लगाएगी।
क्योंकि करुण ओपनर बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर भी हैं। ऐसे में चेन्नई उन पर दांव लगा सकती है। क्योंकि उन्हें ऐसे ही खिलाड़ी की तलाश है। अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो करुण नायर ने आईपीएल में 68 पारियों में 23.74 की औसत से 1496 रन बनाए हैं।
आर अश्विन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/04/jmAi6VZrvK8Zy6wtehoI.jpg)
दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन टी20 में वह थोड़े कमजोर हैं। यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया। क्योंकि वह उनकी टॉप लिस्ट में नहीं थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अश्विन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। मालूम हो कि अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई से खेलकर की थी।
अगर बात करें कि चेन्नई अश्विन को क्यों ले सकती है तो सीएसके का होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम स्पिन फ्रेंडली ग्राउंड है। यहां स्पिनरों को कितना फायदा मिलता है, इस बारे में सभी जानते हैं। यही वजह है कि चेन्नई अश्विन पर दांव लगा सकती है। अश्विन ने अब तक आईपीएल में 212 मैचों में 180 विकेट लिए हैं और 800 रन बनाए हैं।
मनीष पांडे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/04/i9HFMsPg9dNp3drS9l1I.jpg)
मनीष पांडे टीम इंडिया के उन नामों में से एक हैं, जिन्हें कभी विराट कोहली का रिप्लेसमेंट माना जाता था। लेकिन अब उनके करियर का ग्राफ इतना नीचे चला गया है कि टीम इंडिया तो छोड़िए, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी उन्हें आईपीएल टीम में लेने के बारे में काफी सोच रही है। यही वजह है कि पिछले साल केकेआर ने उन्हें सिर्फ 1 मैच में मौका दिया था।
लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन में उन पर दांव लगा सकती है। क्योंकि टीम को मिडिल ऑर्डर बैट्समैन की तलाश है। मनीष के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो मनीष ने अब तक 171 मैचों में 3,850 रन बनाए हैं।
ऑथर के बारे में
मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर