पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज की फ्रेंचाइजी ने की दुर्गति, दूध में पड़ी मक्खी की तरह IPL 2025 से फेंका बाहर

Published - 03 Nov 2024, 10:04 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की रिटेंशन लिस्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फ्रेंचाइजियों ने कई मजबूत खिलाड़ियों को रिटेन करके बड़ा फैसला लिया है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर जैसे धुरंधरों के नाम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन हॉल में गूंजते हुए सुनाई देने वाले हैं। इस बीच एक फ्रेंचाइजी ने एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है जिसने आईपीएल 2024 में टीम के लिए सर्वाधिक विकेट झटके थे। पिछले सीजन यह गेंदबाज टीम की ताकत साबित हुआ था।

टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले इस गेंदबाज के साथ हुई नाइंसाफी

CSK-1

मेगा नीलामी से पहले टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी करके आईपीएल 2025 की तैयारी की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है। अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी मजबूत टीम बनाने में लगी हुई है। हालांकि, इस बीच कुछ टीमों के फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इनमें से एक है चेन्नई सुपर किंग्स। फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। लिहाजा, उनके पास अभी भी अपने पुराने खिलाड़ी को बनाए रखने का अवसर है। इसके बावजूद सीएसके ने 29 वर्षीय तुषार देशपांडे को रिलीज कर दिया। जबकि कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि चेन्नई उन्हें रिटेन कर सकती है।

दूध में पड़ी मक्खी की तरह फेंका टीम से बाहर

CSK-2

आईपीएल 2024 में तुषार देशपांडे का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को खूब तंग किया था। इसी के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 13 मुकाबलों की 13 पारियों में उनके हाथ 17 सफलताएं लगी थी। इस दौरान वह एक फोर-विकेट हॉल पूरा करने में भी कामयाब हुए थे। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें दूध में पड़ी हुई मक्खी की तरह टीम से बाहर निकाल फेंका है, जिसकी वजह से 29 वर्षीय गेंदबाज को आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन में उतरना पड़ेगा।

टीम में हो सकती है वापसी

CSK-3

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास तुषार देशपांडे को टीम में वापस बुलाने का मौका है। दरअसल, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाईजियों को छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी थी। इस दौरान टीम अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और दो अनकैप्ड खिलाड़ी को बरकरार रख सकती थी।

सीएसके ने तीन कैप्ड (शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड, मथीशा पथिराना और रवींद्र जडेजा) और एक अनकैप्ड (एमएस धोनी) प्लेयर रिटेन किया है। ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड (आरटीएम कार्ड) का प्रयोग कर चेन्नई तुषार देशपांडे को दोबारा अपने साथ जोड़ सकती है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन मे सीएसके की रणनीति क्या होगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले Delhi Capitals ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, ऋषभ पंत हुए बाहर, ये 4 खिलाड़ी हुए रिटेन

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए RCB ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, विराट कोहली समेत इन 3 खिलाड़ियों किया रिटेन

Tagged:

chennai super kings csk Tushar Deshpande IPL 2025 Mega auction IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.