25 अप्रैल, रविवार को डबल हैडर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच खेला गया था. इस सीजन का यह पहला मुकाबला ऐसा था, जिसमें सुपर ओवर कराना पड़ा. हालांकि आखिर में इस मुकाबले को दिल्ली ने अपने नाम कर लिया. इस मैच के बाद दिल्ली के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve smith) ने बड़ा बयान दिया है. टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी का फैसला करते हुए हैदराबाद को गेंदबाजी का न्योता दिया था.
टीम की जीत से बेहद खुश हैं स्मिथ
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने शानदार शुरूआत की थी. पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने 25 गेंदों पर 34 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. स्टोइनिस के साथ आखिर तक बल्लबाजी करते हुए स्मिथ नाबाद थे. इस मुकाबले को जीतने के बाद दिल्ली अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
इस मुकाबले का रिजल्ट आने के बाद स्टीव स्मिथ (Steve smith) ने मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि,
"मैं इस टीम में पूरी तरह से फिट हो गया हूं. टीम में और भी कई शानदार खिलाड़ी हैं और हम बेहतरीन क्रिकेट भी खेल रहें हैं. हमें अच्छा लग रहा है कि, इस मैच पर हमने जीत हासिल कर ली है. मैंने कोच रिकी पोंटिंग के साथ थोड़ा बहुत काम किया है".
इस पिच पर रन बनाना बेहद मुश्किल- स्मिथ
रिकी पोंटिंग को लेकर इस बारे में बात करते हुए स्टीव स्मिथ (Steve smith) ने कहा कि,
वह मेरे कप्तान भी रह चुके हैं जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. ऐसे में तो इसलिए मैं उन्हें काफी अच्छे से जानता हूं. उन्होंने इस टीम के साथ मिलकर कई बेहतरीन काम किए हैं. वह बहुत ही शांत है और टीम में उत्साह भरने का काम करते हैं.
स्मिथ ने आगे कहा कि,
आईपीएल 2021 के शुरूआती कुछ हफ्ते बेहतरीन रहे हैं. इस पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल है. मैंने गेंद को हिट करने का पूरा प्रयास किया बजाए गेंद को टाइमिंग करने के. हमने ऐसे कई विकेट देखें हैं, जिनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे विकेट पर तेजी से हिट मारने की कोशिश करते हैं.
विलियमसन ने खेली चालाकी भरी पारी- स्मिथ
स्टीव स्मिथ (Steve smith) इसी सिलसिले में आगे बात को बढ़ाते हुए कहा कि,
"हिट मारने की कोशिश के बाद भी प्लेयर्स अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाते हैं. मैं इस बात से खुश हूं कि हम मैच को जीतने में सफल रहे. केन विलियमसन ने काफी चालाकी भरी पारी खेली और मैच को गहराई तक लेकर गए. लेकिन हमारी खुशकिस्मती यह है कि, हम जीतने वाले टीम से हैं".