ST-W vs PS-W 15th T20 Prediction in Hindi: थंडर तोड़ पाएगी हार का सिलसिला? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

Published - 19 Nov 2025, 10:27 AM | Updated - 19 Nov 2025, 10:30 AM

ST-W vs PS-W 15th T20 Prediction
ST-W vs PS-W 15th T20 WBBL 2025

ST-W vs PS-W 15th T20 Prediction: सिडनी थंडर वूमेन टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच हार चुकी है और सातवें स्थान पर है। दूसरी तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और चौथे स्थान पर है। इस मैच में सिडनी थंडर पहली जीत के इरादे से उतरेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचसिडनी थंडर वूमेन ने जीतेपर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10550

यह भी पढ़ें: ST-W vs PS-W 15th T20I Preview in Hindi: WBBL 2025 के 15वें मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और विजेता की भविष्यवाणी

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

सिडनी थंडर वूमेन टीम ने अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 जीता है वही पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं।

सिडनी थंडर वूमेन LLLWL
पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WLWLW

ड्रमॉइन ओवल, सिडनी में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

सिडनी थंडर वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन मैच ड्रमॉइन ओवल, सिडनी में भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:40 बजे खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 26 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 107 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 2 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs41 Runs38 Runs
10 Overs68 Runs64 Runs
15 Overs94 Runs93 Runs
20 Overs137 Runs107 Runs

इस मैदान पर पिछले 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दोनों मैच जीते हैं

ST-W vs PS-W 15th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • बेथ मूनी: पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम की सलामी बल्लेबाज है। इन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 139 रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

  • हीथर नाइट: सिडनी थंडर टीम के तरफ से इन्होंने अभी तक 3 पारियों में सर्वाधिक 75 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30-40 रन कर सकती है।

ST-W vs PS-W 15th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • सोफी डिवाइन: पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम की अनुभवी ऑलराउंडर है। यह अभी तक 5 विकेट ले चुकी है। पिछले मैच में इन्होंने 2 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

  • शबनीम इस्माइल: सिडनी थंडर वूमेन की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज है। इन्होंने अभी तक 6 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

ST-W vs PS-W 15th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

सिडनी थंडर वूमेन टीम खराब फार्म से जूझ रही है और टूर्नामेंट में लगातार 3 मैच हार चुकी है। दूसरी तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम ने अभी तक 2 मैच जीते हैं और चौथे स्थान पर है। बेथ मूनी,सोफी डिवाइन पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम के तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

इस मैच में भी यह दोनों प्रमुख खिलाड़ी रहेगी। सिडनी थंडर वूमेन को जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन इस मैच में आगे है।

ST-W vs PS-W 15th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

सिडनी थंडर वूमेन: 1. जॉर्जिया वोल, 2. ताहलिया विल्सन (विकेटकीपर), 3. फोबे लिचफील्ड (कप्तान), 4. हीथर नाइट, 5. चमारी अटापट्टू, 6. अनिका लियरॉयड, 7. लौरा हैरिस, 8. लुसी फिन, 9. तानेले पेशेल, 10. शबनीम इस्माइल, 11. सैम बेट्स

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: 1. बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2. केटी मैक, 3. मिकायला हिंकले, 4. सोफी डिवाइन (कप्तान), 5. पैगी स्कोल्फील्ड, 6. फ्रेया केम्प, 7. अलाना किंग, 8. क्लोई एन्सवर्थ, 9. लिली मिल्स, 10. एमी एडगर, 11. एबोनी होस्किन

सिडनी थंडर वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

सिडनी थंडर वूमेन: चमारी अटापट्टू, हीथर नाइट, शबनीम इस्माइल, लॉरा हैरिस, सैम बेट्स, फोएबे लिचफील्ड (कप्तान), ताहलिया विल्सन (विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, अनिका लियरॉयड, हसरत गिल, एला ब्रिस्को, लूसी फिन, तानेले पेशेल

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन (कप्तान), क्लो पिपारो, अलाना किंग, पैगी स्कोल्फील्ड, केटी मैक, फ्रेया केम्प, एमी एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क (विकेटकीपर), शे मनोलिनी, क्लो एन्सवर्थ, रूबी स्ट्रेंज, मिकायला हिंकले

इस आर्टिकल Dream11 Dream11 टीम, कप्तान पिक्स, पिच विश्लेषण और लाइव स्कोर। NED vs NEP मैच की पूरी जानकारी हिंदी में।

Tagged:

Women's Big Bash League Sydney Thunder Women Perth Scorchers Women ST-W vs PS-W 15th T20 Prediction ST-W vs PS-W 15th T20 WBBL 2025
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

Drummoyne Oval की पिच संतुलित मानी जाती है, लेकिन नई गेंद को स्विंग मिल सकती है। दूसरी पारी में स्पिनर अहम रहेंगे।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन इस मैच में विजेता रह सकती है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन 2 मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है वही सिडनी थंडर सातवें स्थान पर है।