भारत-श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 18 जुलाई 6 मैचों की लिमिटेड ओवर की सीरीज खेली जाएगी. मेजबान टीम से आए कोरोना के 2 नए मामलों की वजह से इस श्रृंखला की शुरूआत 5 दिन की देरी हो रही है. मुख्य टीम की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का नेतृत्व शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं. इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. ऐसे में इस टीम के पास इतिहास में नई उपलब्धि के साथ अपना दर्ज कराने का अच्छा मौका है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में अगर मेजबान टीम को मेहमान टीम दो मैच में हरा देती है तो पाकिस्तान (Pakistan) को भी शिकस्त देगी.
मेजबान टीम को हराकर पाकिस्तान को भी हरा देगी भारत
अब आप सोच रहे होंगे कि यदि टीम इंडिया श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को हराती है तो भला पाकिस्तान टीम को कैसे मात देगी. तो ऐसे में आपको बता दें कि यदि भारतीय टीम श्रीलंका में दो अपने नाम करने में कामयाब रहती है तो वो तीनों प्रारूप में मिलाकर लंका से सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम के तौर पर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज करवा लेगी. ये रिकॉर्ड अभी सिर्फ पाकिस्तान के नाम है. उसने इस टीम के खिलाफ अब तक 125 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि भारत ने 124 मैच जीते हैं.
पाकिस्तान ने लंकाई टीम के खिलाफ तीने फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 231 मैच खेले हैं. जबकि भारत इस मामले में दूसरे स्थान पर है. उसने 222 मैच खेले हैं. न्यूजीलैंड टीम का 154 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है. लेकिन विनिंग प्रतिशत के आधार पर बात करें तो भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से आगे ऑस्ट्रेलिया है. कंगारू टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 144 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 88 में जीत हासिल की है. यानी की 61.11 फीसदी मैच में ऑस्ट्रेलिआई टीम ने बाजी मारी है. इसके साथ ही 44 मैच में कंगारूओं को हार भी झेलनी पड़ी है. तो वहीं 8 मैच ड्रॉ रहे हैं.
पाकिस्तान ने जीते सबसे ज्यादा मैच
बात करें भारतीय टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कुल 222 मैच में हिस्सा लिया है. जिसमें टीम को 124 मैच में जीत दर्ज हुई है. इसके आधार पर भारत का विनिंग प्रतिशत 55.85 फीसदी का है. 68 मैच में टीम को शिकस्त का भी सामना करना पड़ा है.
एक मैच टाई और 17 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. जबकि पाकिस्तान टीम ने कुल 231 मैच खेले हैं. इनमें से 125 मैच में जीत मिली है और विनिंग पर्सेंटेज 54.11 का रहा है. वहीं 82 मैच में हार, एक टाई और 19 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का विनिंग पर्सेंटेज सबसे ज्यादा
श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर पहुंची भारतीय टीम को 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं. यदि दोनों ही फॉर्मेट के रिकॉर्ड के पन्नों पर एक नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मेजबान के खिलाफ भारतीयों ने कुल 159 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से टीम को 91 मैच में जीत तो वहीं 56 मैच गंवाने पड़े हैं. यानी की वनडे में जीत का प्रतिशत 57 का है. जबकि पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 155 एकदिवसीय मैच में 92 मुकाबले जीते हैं. इस क्रम में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है.
उसने लंकाई टीम के खिलाफ 97 में से 61 वनडे मैच जीते हैं. यानी ऑस्ट्रेलिया ने 62 फीसद से ज्यादा मैच में जीत हासिल की है. भारत (57%) और पाकिस्तान(59%) से भी ज्यादा है.