team india

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली सीमित ओवर सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। Team India और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज को रीशेड्यूल कर दिया गया है, जिसके चलते अब वनडे सीरीज 13 जुलाई के बजाए 18 जुलाई से खेली जाएगी। अब बीसीसीआई ने एक ताजा वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी एक्शन में मैदान पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

Team India कर रही जमकर प्रैक्टिस

श्रीलंका और Team India के बीच सीरीज भले ही रीशेड्यूल तो हो गई है, लेकिन खिलाड़ियों के अंदर का उत्साह वैसा ही है। वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से होने वाली है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास में जमकर पसीना बहाया है। इस दौरान टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी उन्हें गुरुमंत्र देते हुए दिखे है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा किया गया अभ्यास सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।

बीसीसीआई (BCCI) ने वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा कि, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में तैयारी और भी ज्यादा तैयारी हो रही है। टीम इंडिया आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सीरीज से हट चुके हैं कोरोना के बादल

team india

श्रीलंका दौरे पर पहुंची Team India आगामी सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। पिछले कुछ वक्त में ऐसा लग रहा था मानो इस सीरीज पर कोरोना के बादल छा गए हैं, क्योंकि टीम के एक खिलाड़ी व दो सपोर्ट स्टाफ की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। परिणामस्वरूप बोर्ड ने सीरीज को भी रीशेड्यूल कर दिया।

मगर अब हालात काबू में हैं। इंग्लैंड से लौटे सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और दोनों टीमों के बीच 18 जुलाई से एक्शन शुरु होगा। हालांकि इस बीच रिपोर्ट के माध्यम से पता चला था कि बीसीसीआई ने श्रीलंका बोर्ड को एक बैकअप टीम तैयार करने के लिए कहा है, ताकि सीरीज में कोई बाधा ना आ सके।