श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri lanka Cricket Team) को बांग्लादेश दौरे पर जाना है। इस दौरे की शुरुआत 23 मई से होने वाली है। जिसके लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम का भी ऐलान कर दिया है। लेकिन अब इस बीच कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर रहे हैं, क्योंकि उनकी सैलरी में 35 % की कटौती की जा रही है। इतना ही नहीं इसके चलते अब बांग्लादेश दौरे पर भी संदेह की स्थिति बनती दिख रही है।
श्रीलंकाई खिलाड़ी कर रहे कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार
कोरोना वायरस के चलते एक ओर जान माल की हानि हो रही है। तो वहीं लगभग सभी क्रिकेट बोर्ड्स को भी भारी नुकसान से गुजरना पड़ रहा है। अब श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा अपने खिलाड़ियों के वेतन में 35% कटौती की घोषणा के कुछ दिनों बाद पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल और दिनेश चांदीमल के साथ-साथ वर्तमान टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका क्रिकेट द्वारा पेश किए गए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है। द आइलैंड के मुताबिक उन्हें महत्वपूर्ण वेतन कटौती से गुजरना पड़ा है।
23 मई से होने वाले दौरे पर संदेह
श्रीलंका क्रिकेट टीम को 23 मई से शुरु होने वाले दौरे के लिए बांग्लादेश जाना है। लेकिन इस तरह खिलाड़ियों की बगावत को देखते हुए कहा जा सकता है कि बांग्लादेश दौरा संकट में दिख रहा है। हाल ही में बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी दिमुख करुणारत्ने से हटाकर कुशल परेरा को दी गई है। मगर अब खिलाड़ियों की सैलरी में होने वाली कटौती पर बोर्ड को जल्दी कोई फैसला लेना होगा।
जल्द ही घोषित किए जाने वाले नए अनुबंधों में सबसे अधिक लाभ पाने वाले विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा होंगे, जो 100,000 अमेरिकी डॉलर कमाएंगे। वास्तव में, वे शीर्ष श्रेणी में केवल दो खिलाड़ी हैं।
मैथ्यूज को 50,000 अमेरिकी डॉलर का नुकसान होगा। उनके रिटनेर को 130,000 अमेरिकी डॉलर से घटाकर 80,000 अमेरिकी डॉलर कर दिया। ये एक उदाहरण है, बाकी के भी कई खिलाड़ियों को सैलरी की कटौती से गुजरना पड़ेगा, जिसमें करुणारत्ने, दनुष्का, सुरंगा जैसे कई नाम शामिल हैं।