IPL 2021 का 20वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें जीत के साथ इस मैच में एंट्री कर रही हैं। ऐसे में जीत दर्ज करना टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी का फैसला किया है।
टॉस जीतकर DC ने चुनी बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2021 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने उतरेंगी। ये दोनों ही टीमें पिछला मैच इसी मैदान पर खेलकर आई हैं। ऐसे में दोनों टीमों को मैदान की परिस्थितियों का अच्छी तरह अंदाजा होगा।
टॉस के लिए हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए। टॉस के लिए सिक्का उछला और गिरा दिल्ली के पक्ष में। जिसमें कप्तान ऋषभ पंत ने फील्डिंग का फैसला किया। दिल्ली की टीम स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना चाहेगी।
जीत दर्ज करके आ रही हैं दोनों टीमें
आईपीएल 2021 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। वहीं हैदराबाद की टीम ने पिछले मैच में अपनी जीत का खाता खोलते हुए पंजाब किंग्स को 9 विकेट से मात दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में जीत दर्ज कर के आ रही हैं।
इस मैच में दिल्ली का पलड़ा भारी दिख रहा है। इसका बड़ा कारण अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी भी है। पहले ही दिल्ली की टीम जीत पर जीत दर्ज करके आ रही है और अब ऐसे में टीम की स्थिति मजबूत दिखती है।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्धार्थ कॉल।
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर-बल्लेबाज), शिमरोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान।