SRH: भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में बारत के कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पर प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी सेलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी तरफ खींचते हैं। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने एक खिलाड़ी को 11 करोड़ की राशि में खरीदा था। इसन बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से धमाका करते हुए ताबड़तोड़ 134 रन बना डाले….
यह भी पढ़िए- मेलबर्न टेस्ट के लिए रोहित-गंभीर ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान!, इन 3 खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली
11 करोड़ी खिलाड़ी का बल्ले से कमाल
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। मणिपुर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईसान के बल्ले से धमाका करते हुए केवल 78 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 6 छक्के जड़े तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 171.79 का रहा है।
SRH के लिए खेलते दिखेंगे ईशान
आईपीएल 2025 में ईसान किशन को नई फ्रेंचाइजी एसआरएच (SRH) के लिए खेलते हुए देखा जाएगा। साल 2018 से मुबंई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे ईशान को इस बार टीम ने रिलीज कर दिया दिसके चलते उन्हें मेगा ऑक्शन में उतरना पड़ा। सनराईजर्स (SRH) ने मेगा ऑक्शन में उनके लिए 11 करोड़ रुपये खर्च करते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है। हैदराबाद की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है तो वहीं किशन के पास भी आईपीएल के लिए टीम इंडिया में वापसी करने का मौका होगा।
टीम इंडिया से बाहर हैं ईशान किशन
ईशान किशन बीते लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई के साथ उनका घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद सामने आया था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था तो वहीं एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से भी निकाल दिया गया था। अब वो एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल के जरिए उनके पास टीम इंडिया में वापसी करने का अहम मौका होगा।
यह भी पढ़िए- सिडनी टेस्ट खत्म होते ही रोहित शर्मा करोड़ों फैंस को कहेंगे गुडबाय! जानिए वनडे में कब खेलेंगे आखिरी मैच