SRH vs RR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दो फाइनलिस्ट का नाम सामने आ चुका है. चेपॉक में 26 मई को कोलकाता और हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. SRH ने चेन्नई में खेले गए दूसरे क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.
इसी के साथ RR क ट्रॉफी जीतने का सपना भी यहीं समाप्त हो गया. हैदराबाद से मिली हार के बाद RR के फैंस का दिल टूट गया. सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें RR फैन अपनी पसंदीदा की टीम हार बर्दाश्त नहीं कर पाई और लाइव मैच में उस नन्हीं फैन की आंखों से आंसू टप टप बहने लगे.
SRH vs RR: राजस्थान की हार से स्टेडियम में पसरा मातम
- आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया. संजू एंड कंपनी को जीत के लिए 176 रन चाहिए थे जो आसानी से बन जाने चाहिए थे.
- लेकिन, हैदराबाद ने अपनी गेंदबाजी के जाल में आरआर के बल्लेबाजों को बुरी तरह से फंसा लिया. बल्लेबाजों को रन बनाने मौका नहीं दिया. प्रेशर बनता गया.जिसकी वजह से निरंतर अंतराल में विकेट गिर चले गए.
- ध्रुव जुरेल जहां इस पिच पर टीम की आखिरी उम्मीद बन कर लड़चे रहे. उन्होंने नाबाद 56 रनों की पारी खेली. तो वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन, रियान पराग, हेटमायर जैसे बल्लेबाजों अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया.
- राजस्थान की हालात देख फैंस भी अपमा माथा पकड़ने से अपने आप को नहीं रोक सके.
RR की नन्हीं फैंस की आंखों से टपके आंसू...
- राजस्थान की हार वाकई दिल तोड़ने वाली है. पूरे सीजन अच्छा क्रिकेट खेला.लेकिन, SRH vs RR अहम मुकाबले में पूरी टीम बिखर गई.
- अगर बल्लेबाजों ने थोड़ा साहस दिखाया होता 175 रनों के टोटल को चेज किया जा सकता था.
- अगर विकेट हाथ में रहते हैं तो, आईपीएल में 18 गेंदों में 48 रन बनते हुए देखे गए हैं. लेकिन, बात तब हाथ से निकल गई जब 7 गेंदों में 42 रन चाहिए थे.
- फैंस को भी आभास हो चुका था कि उनकी टीम हार चुकी है. मैच के दौरान एक छोटी बच्ची की रोते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
- जिसमें RR फैन अपनी टीम को हारते देख अपने आंसू नहीं रोक पाई. उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया.
खराब प्रदर्शन से तोड़ा समर्थकों का दिल
कप्तान संजू सैमसन ने भी माना कि SRH vs RR मैच में राजस्थान की टीम ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. दूसरी पारी में गेंद स्विंग होने के चलते रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. हैदराबाद जैसी टीम को 175 रनों पर रोक पाना गेंदबाजों की कामयाबी कहा जा सकता है. लेकिन, 120 गेंदों में 139 रन बनाना, बल्लेबाजों की नाकामी को दर्शाता है. राजस्थान के बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी से अपने फैंस का दिल तोड़ दिया. बता दें कि यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने रन बनाने की दिलेहरी नहीं दिखाई.