IPL 2021 का 37वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। इससे पहले खेले गए मैच में दोनों ही टीमें हारकर आ रही हैं। ऐसे में दोनों ही वापसी के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगी। SRH के लिए यहां से टॉप-4 में पहुंचना मुश्किल है, जबकि पंजाब के पास अभी मौका है कि वह वापसी करके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। तो आइए इस अहम मुकाबले से पहले आपको दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम के बारे में बताते हैं।
PBKS क्रिस गेल को कर सकती है शामिल
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। मैच पूरी तरह से पंजाब के हाथ में था, लेकिन आखिरी ओवर में टीम के बल्लेबाज 4 रन नहीं बना सके और जीता हुआ मैच हार गए। अब यदि SRH के साथ खेले जाने वाले मैच पर गौर करें, तो पंजाब की टीम में एक बदलाव हो सकता है। टीम मैनेजमेंट फैबियन एलेन की जगह क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। कुछ इस तरह नजर आ सकती है अगले मैच में PBKS की प्लेइंग इलेवन:-
केएल राहुल (विकेटकीपर-कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, दीपक हुड्डा, क्रिस गेल, ईशान पोरेल, हरप्रीत ब्रार, मोहम्मद शमी, आदिल राशिद, अर्शदीप सिंह।
SRH में होल्डर की जगह आ सकते हैं नबी
सनराइजर्स हैदराबाद को भी अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं लगा सकी थी, जिसके चलते वह मैच गंवा बैठे। अब PBKS के साथ खेले जाने वाले अगले मैच में यदि टीम की प्लेइंग इलेवन पर गौर करें, तो इसमें एक बदलाव नजर आ सकता है। जेसन होल्डर की जगह टीम में स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को शामिल किया जा सकता है। तो पंजाब के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं केएल राहुल:-
डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान) , केदार जाधव, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।