SRHvsKKR, TOSS REPORT: टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने चुनी गेंदबाजी, 2 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
Published - 11 Apr 2021, 01:40 PM

Table of Contents
IPL 2021 का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एम चिदंमरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें पूरी मजबूती के साथ मैदान पर उतरकर जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच में टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए और टॉस के लिए सिक्का उछला और गिरा सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में। जहां, टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने फील्डिंग का फैसला किया है। केकेआर की तरफ से हरभजन सिंह को चुना गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले सीजन प्ले ऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन केकेआर की टीम टॉप-4 में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी। दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी उनका गेंदबाजी आक्रमण बेहद ही दमदार और शानदार है।
भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कॉल और संदीप शर्मा बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं और टीम के पास बल्लेबाजों में कप्तान डेविड वार्नर के साथ साथ जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे का नाम मौजूद है। वहीं इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम की बल्लेबाजी इकाई काफी मजबूत नजर आ रही है।
IPL 2021 में अपने पहले मैच के लिए दोनों टीमों ने चुनी ये प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा
कोलकाता नाइट राइटर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसीद कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती।
Tagged:
आईपीएल 2021 सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स