SRH vs GT: मैच जीतने के बाद विलियमसन ने वॉशिंगटन-राहुल की इंजरी पर दिया अपडेट, बताया कब तक होंगे फिट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs GT Sunrisers hyderabad won

SRH vs GT:  आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 21वें मुकाबले केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और हार्दिक पांड्या की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस की भिड़ंत जारी है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच (SRH vs GT) में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।

जिसके चलते गुजरात हार्दिक पांड्या की फिफ्टी के चलते  हैदराबाद को 163 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं इस मैच (SRH vs GT) में  सनराइजर्स हैदराबाद ने की टीम ने गुजरात की टीम को 8 विकेटों के साथ करारी शिकस्त दी। आईपीएल 2022 में लगातार मिली दूसरी जीत के बाद केन विलियमसन का क्या कहना है आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए...

SRH vs GT: 8 विकेटों से गुजरात ने हारा पहला मुकाबला

SRH vs GT Kane Willamson

आईपीएल 2022 के 21वें मुकाबले (SRH vs GT) की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के टॉस जीतने के साथ हुई। जिसके बाद पहले गेंदबाजी करने आई सनाराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं होने दी। हैदराबाद के गेंदबाजों ने टीम के सलामी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टीके रहने नहीं दिया। इसके बाद गुजरात टाइटंस नने सनराइजर्स हैदराबाद को 168 रन का टारगेट दिया।

गुजरात टाइटंस के दिए हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ज्यादा रनों की पारी नहीं खेल पाए। वह महज 42 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टीम को बहुत ही शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 46 गेंदों में 57 रन जड़े। जिसके बदौलत हैदराबाद ने 8 विकेटों के साथ गुजरात के दिए गए लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया। इस मैच (SRH vs GT में केन विलियमसन को मेन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

राहुल त्रिपाठी की चोट लो लेकर दिया केन ने बयान

kane williamson stamenet after Won the match vs CSK-IPL 2022

आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद का परफ़ोर्मेंस बिल्कुल भी अच्छा ही थी। लेकिन टीम ने बहुत ही जल्द अपनी गलतियों से सीखा और शानदार तरीके से कम्बैक किया। यहई वजह है कि आईपीएल 2022 के लगातार दो मैच हारने के बाद हैदराबाद ने लगातार दो मैच जीत लिए है। 'MOM' अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा,

"मुझे लगा कि यह क्रिकेट का बहुत अच्छा खेल है। शायद यह एक अच्छा टोटल था। उनके पास एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण था। हम साझेदारी करना चाहते थे और हमें वह मिल गई। प्लेयर्स भूमिकाओं के बारे में स्पष्ट हो गए हैं। कई चुनौतियां हैं। एक्सक्यूशन काफी हद तक अच्छा था। लाइन के माध्यम से हिट करना कठिन था। कुछ साझेदारियां पाकर अच्छा लगा और टार्गेट पार कर लिया।

"राहुल के लिए सिर्फ क्रैम्पस हो सकती है और उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएगा। वाशिंगटन भी। उम्मीद है कि वह भी जल्दी ठीक हो जाएंगे। यह सिर्फ उन लोगों के बारे में है जो वहां जा रहे हैं और टीम के लिए प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। यह आज एक अच्छा बेहतर प्रदर्शन था।"

SRH vs GT 2022 SRH vs GT SRH vs GT IPL 2022