SRH vs GT: गुजरात के हारने के बाद भी फैंस कर रहे हैं हार्दिक पांड्या की तारीफ, केन की पारी ने जीत लिया है सबका दिल

Published - 11 Apr 2022, 06:06 PM

hardik pandya

SRH vs GT: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 21वें मुकाबले केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और हार्दिक पांड्या की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस की भिड़ंत जारी है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच (SRH vs GT) में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।

जिसके चलते गुजरात हार्दिक पांड्या की फिफ्टी के चलते हैदराबाद को 163 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं इस मैच (SRH vs GT) में सनराइजर्स हैदराबाद ने की टीम ने गुजरात की टीम को 8 विकेटों के साथ करारी शिकस्त दी। हार के बाद भी फैंस हार्दिक पांड्या की बैटिंग और बॉलिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

SRH vs GT: 8 विकेटों के साथ हैदराबाद ने जीता मैच

srh vs gt

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। टीम के सलामी बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेल कर ही आउट हो गए। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय नबाद पारी खेल 42 गेंदों में 50 रन बनाए। जिसके बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन की कप्तान वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 163 रन का लक्ष्य दिया।

वहीं दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद भी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। पिछले मैच के सुपरस्टार रहे अभिषेक शर्मा में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। उनके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन ने 46 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस मैच (SRH vs GT) में सनराइजर्स हैदराबाद ने की टीम ने गुजरात की टीम को 8 विकेटों के साथ करारी शिकस्त दी। हार के बाद भी फैंस हार्दिक पांड्या की बैटिंग और बॉलिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। साथ ही केन विलियमसन की अर्धशकीय पारी की भी फैंस ने जमकर वाह-वाही की।

केन और हार्दिक फैंस ने की जमकर तारीफ

https://twitter.com/kiwiyash____/status/1513564311095951361

https://twitter.com/kingashu1008/status/1513573672421789696

https://twitter.com/kingashu1008/status/1513569408698163200

https://twitter.com/kingashu1008/status/1513569408698163200

Tagged:

SRH vs GT IPL 2022 SRH vs GT SRH vs GT 2022 SRH vs GT Latest Update SRH vs GT latest SRH vs GT News
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर