Hardik Pandya नहीं हैं 18 करोड़ के लायक, SRH के कोच ने बयान देकर खड़ा किया विवाद

Published - 04 Oct 2024, 06:46 AM

Hardik Pandya is not worth Rs 18 crore former SRH coach Tom Moody creates controversy by giving stat...

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी होनी है। इससे पहले रिटेंशन नियम भी आ चुके हैं। एक टीम सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। अब क्रिकेट फैंस की निगाहें इस बात पर है कि आईपीएल की सभी दस टीमें किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और किन खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी।

इसके अलावा चर्चा शुरू हो गई है कि मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स के कप्तान भी बदल जाएंगे। इसी बीच एसआरएच के कोच ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

Hardik Pandya के खिलाफ बयान से मचा हड़कंप

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 18 करोड़ रुपये में ट्रेड कर लिया। इतना ही नहीं उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी सौंपी गई है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर टॉम मूडी ने इस पर सनसनीखेज बयान दिया है। टॉम मूडी ने भारतीय ऑल राउंडर और मुंबई इंडिया के कप्तान को 18 करोड़ रुपये के लायक भी नहीं बताया है उनका कहना है कि फ्रेंचाइजी को उनकी जगह किसी मैच विजेता खिलाड़ी के लिए बोली लगानी चाहिए।

टॉम मूडी ने क्या कहा?

बता दें कि आईपीएल रिटेन करने वाले 5 खिलाड़ियों में टीमें 18 करोड़ रुपये के दो खिलाड़ियों, 14 करोड़ रुपये के दो खिलाड़ियों और 11 करोड़ रुपये में एक खिलाड़ी को रिटेन कर सकती हैं। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए टॉम मूडी ने कहा कि पिछले सीजन के खेल को देखने के बाद जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाना चाहिए। रोहित के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। मूडी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस सूची में शामिल किया जाएगा।

हार्दिक पांड्या को 14 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। यह उनकी फॉर्म और फिटनेस पर भी निर्भर करता है। लेकिन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पर 18 करोड़ रुपये खर्च करने की बजाय एक अच्छा मैच विनर खिलाड़ी लेना फायदेमंद रहेगा।

हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटा सकती मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2024 सीजन में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाने के बाद बड़ा विवाद हुआ था। लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ-साथ मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी इस सीजन निराशाजनक रहा। अब चर्चा है कि हार्दिक को इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया जाएगा।

लेकिन एक सीजन बाद ही उन्हे टीम कि कप्तानी से हटाने का फैसला बेहद ही गलत होगा। क्योंकि किसी भी कप्तान को सिर्फ एक सीजन में कप्तानी के चलते आकना बेहद ही गलत होगा। अगर हार्दिक के करियर की बात करे तो आईपीएल में अब तक उन्होंने 137 मैच खेले हैं। साथ ही 10 अर्द्धशतक सहित 2525 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उनके नाम 64 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN टी20 सीरीज में हुई हार्दिक पांड्या के दुश्मन की एंट्री, किसी भी वक्त पलट सकता है तख्ता

Tagged:

IPL 2025 Mumbai Indians tom moody hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.